9वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया:- कैनविज टाइम्स

0
29302

लखनऊ ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) –  के.जी.एम.यू. के ट्रॉमा सर्जरी विभाग द्वारा दिनांक 28 व 30 अगस्त को ट्रॉमा की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह कार्यक्रम 28 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेन्शन सेन्टर मे किया जाएगा। जिसको लेकर केजीएमयू के शताब्दी ट्रॉमा सर्जरी विभाग के आठवें तल पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में डॉ. समीर मिश्रा व डॉक्टर संदीप तिवारी ने पत्रकारों को कार्यक्रम की रुप रेखा बताई। ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी ने बताया की इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रामा एंड एक्यूट केयर की 9वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों व पैरामेडिकल के स्टाफ को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले लोगों को उचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आगे बताया कि इस कार्यक्रम की संगोष्ठी का उद्घाटन सांटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11:00 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. सिंह व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रामा एंड एक्यूट केयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.सी.मिश्रा व केजीएमयू के कुलपति प्रो. एम.एल.बी.भट्ट तथा प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here