बेघरों को मिला आशियाना

0
538

जालौन (कैनविज टाइम्स ब्यूरो ) – असहाय लोगो की मदद करना पुण्य का काम है और गरीबों को आसरा देना तीर्थ के समान है यह वाक्य अभी प्रवचनों में सुने थे। लेकिन आज कोंच उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह अपनी कार्य प्रणाली से सिद्ध कर दिया कि तीर्थ का फल पाने के लिये तीर्थ जाने की जरुरत नही अपितु आत्म विश्वास और ईमानदारी की जरुरत है। दिन शनिवार को तहसील परिसर में माधौगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह एवं तहसीलदार भूपाल सिंह ने अपने अथक प्रयासों से हाटा में स्थित कांशीराम कालोनी में खाली पड़े आवासों में अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा जमाये लोगो की जाँच करके उन आवासों से बाहर किया माधौगढ विधायक मूल चंद्र निरंजन पुण्य कार्य की शुरुआत करते हुये अपने कर कमलों द्वारा गरीब 103 लोगो को आवास वितरित किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2022 तक हर गरीब को छत देने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने किया है जिसमे यह महत्व नहीं रखता कि वह व्यक्ति नगर से है गाँव से है। आसरा पाना हर गरीब व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत माननीय प्रधान मंत्री ने हर घर में शौचालय और हर गरीब के घर में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ़्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि असहाय और गरीब लोगों के लिये स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुये आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ़्त करा सकते हैं। जिसे सरकारी या प्राइवेट अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी इलाज करवाने के लिये स्वतंत्र है। इस योजना से लगभग 8 करोड़ लोगो को फायदा मिलेगा इतना और सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन मुफ़्त में देने का काम सरकार ने किया है। इसी क्रम में एसडीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन पर जोर देते हुये कहा कि आबंटित आवासों में शौचालय उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नगर में भी सार्वजानिक शौचालयो का निर्माण करवा दिया गया है।

शौचालयों का ही प्रयोग करे बाहर खुले में शौच के लिये न जाए क्योंकि बाहर जाने से गंदगी फैलती और गंदगी से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है उन्होंने यह भी कहा कि जो राशन कार्ड धारक को अगूंठा लगाने में फिंगर प्रिंट न आने के कारण सामग्री नही मिलती थी अब उन लोगो को आँखों की पुतली को स्केन करके राशन सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि अभी तक चार चरणों में 658 आवास आवंटन किये जा चुके हैं और इसके बाद सिर्फ 98 आवास बचे है। उनके जल्द ही फार्म भरवाकर स्वयं जांच करके जल्द ही बचे आवासों का वितरण कर दिया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार भूपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता वार संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ खरे भाजपा नगराध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नेत्री राजेस्वरी यादव, अवर अभियंता रामवीर सिंह, सभासद जाहिद खान, अरबिंद खटीक, सुशील रजक, छोटू टाइगर, सहित व्यबस्था अमीन रविन्द्र शुक्ला, निर्भय सिंह यादव, नवीन दीक्षित, राजेश खरे, अतुल शर्मा, राघवेंद्र, प्रदीप, अरविन्द, चंद्रप्रकाश, राज मोहन, और अजीत रिछारिया सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अमीन निर्भय सिंह यादव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here