मोदी ने नये भारत की नींव रख दी -डा. दिनेश शर्मा

0
18276

लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में उत्तर विधानसभा के अलीगंज की जनसभा को सम्बोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नये भारत की नींव रख दी है। देश को बनाने के लिए 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही चाहियें। आज पूरे भारत में मोदी जी के नाम की
लहर चल रही है। यह लहर इस बार विरोधियों पर कहर बनकर दौड रही है। डा शर्मा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सरकारों पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारें जवाबी कार्रवाई की हिम्मत नहीं रखती थीं जबकि मोदी सरकार ने मजबूत व दमदार सरकार होने की मिसाल पेश करते हुए सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सुरक्षाबलों ने एयर स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया है। भविष्य के लिए भी संदेश साफ हैं कि गडबड की तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सपा बसपा कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं, कभी सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडते हैं तो कभी बसपा व सपा मिलकर चुनाव लडते हैं और जो अलग रहता है वह भाजपा के वोट को काटते का काम करता है। प्रधानमंत्री ने जनता तक पहुचने वाले पैसे से भ्रष्टाचार को जड से समाप्त किया है।

अब सरकारी योजनाओं को पैसा पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में पहुच रहा है। जनसभा को विधायक डा. नीरज बोरा एवं युवा नेता नीरज सिंह ने भी सम्बोधित करते हुये राजनाथ सिंह को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व महापौर सुरेश अवस्थी, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, मण्डल रामशरण सिंह, अतुल अग्रवाल, अनूप सिंह, पार्षद रूपाली अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here