पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन की मासिक बैठक हुई संपन्न

0
30597

लखनऊ ।  पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन की बैठक प्रदेश कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव अली अब्बास ने कहा कि प्रदेश कार्यालय पर आज जो संगठन की बैठक बुलाई गई है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आजकल एक अफवाह फैलाई जा रही है बच्चे चोरी होने का लेकिन किसी भी तरह की अफवाहों पर संगठन के लोग कतई ध्यान न दें और आवाम को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है।

यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है तो पुलिस के सक्षम अधिकारियों से उस बारे मे पूरी तरह से जानकारी कर ले बैठक में मौजूद वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा इस समय माहे मोहर्रम का महीना है। हर जगह पर मजलिस मिलाद कुरान खानी और लंगर हो रहे हैं।अलम मेहंदी का जुलूस निकल रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने अपने अधीन  सभी प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दे दी है  पूरे प्रदेश में कहीं भी  कोई भी  मोहर्रम जुलूस को लेकर के  अप्रिय घटना हुई तो स्थानी प्रशासन पुलिस जिले से लेकर के प्रदेश के आला अधिकारियों पर जिम्मेवारी आएगी बहुत ही  शांति पूर्वक  तरीके से  प्रदेश वासी अपने अपने त्यौहार  मनाएं एक दूसरे के त्यौहार में पूरी मदद और आपसी भाईचारा सौहार्द बना रहे है

एक मोहर्रम से लेकर के 10 मोहर्रम तक पुलिस के पास बहुत ही मेहनत का कार्य पुलिस बल को रात दिन मेहनत करके सभी धर्मों के त्यौहार संपन्न कराने रहते हैं।क्योंकि -कहीं पर तो कोई अराजक तत्व किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे पता चलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे कि पुलिस अपने सही वक्त पर पहुंचकर उन अराजक तत्वों को रोक सके

बैठक में मौजूद प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस महासचिव मोहम्मद उमर अली अहमद रिजवान अहमद इश्तियाक अहमद मोनू खान सिराज अहमद लखनऊ नगर की पूरी कमेटी मौजूद थी कमेटी के अध्यक्ष मोनू खान कोषाध्यक्ष लुक मान शेख प्रधान फरीद अहमद मोहम्मद अहमद मौजूद थे यह जानकारी जिला अध्यक्ष पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज लखनऊ के मौलाना मुशीर अहमद ने दी एवं  संगठन की ओर से प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ने आए हुए सभी संगठन के मेंबरों का तहे दिल से इस्तकबाल किया और सभी का शुक्रिया अदा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here