ढाई मिनट की सांस की कीमत 550 रुपये, देश में बोतलबंद ताजी हवा का हो रहा है ऑनलाइन कारोबार

0
667

देश में प्रदूषण काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है और देश की राजधानी दिल्ली में इसका साफ असर दिखाई देता है। प्रदूषण के बीच हर कोई चाहता है कि उसे ताजी हवा मिल जाए, लेकिन सभी के पास इतना समय नहीं होता है कि वो उसके लिए हिमालय या ताजी हवा वाले क्षेत्रों में जा पाएं तो इसको देखते हुए कंपनियां ऑनलाइन ताजी हवा बोतल में बंद करके बेच रही हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब कई कंपनियों ने फ्रेश एयर (ताजी हवा) बेचने का कारोबार शुरू किया है। आइए जानते हैं कहां से आ रही है ये ताजी हवा और किस कीमत में इसे बेचा जा रहा है।

हिमालय की ताजी हवा और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की फ्रेश एयर बोतल में बंद करके बेची जा रही है। जी हां अब आपको इसके लिए इन जगहों पर जाने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे आप सिर्फ एक क्लिक में ताजी हवा पा सकते हैं।

प्योर हिमालयन एयर (Pure Himalayan Air ) नाम की कंपनी हिमालय की हवा बोतल में बंद करके बेच रही है। 10 लीटर हवा की बोतल, जिससे 160 बार सांस ले सकते हैं यानि 160 सेकंड तक सांसें ली जा सकती है। इस बोतल के साथ एक मास्क लगा होगा, जिसकी मदद से सांस ली जा सकती है। ऑनलाइन साइट के अनुसार, इस 10 लीटर की बोतल की कीमत लगभग 550 रुपये है।

ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ऑजेयर (Auzair)ऑस्ट्रेलिया की ताजी हवा का कारोबार भारत में कर रही है। 15 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत लगभग 2352 रुपये है, वहीं 7.5 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत 1764 रुपये है।

कनाडा की वाइटैलिटी एयर (Vitality Air) कई प्रकार की ताजी हवा बोतल में बंद करके बेच रही है। 8 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत 28.99 डॉलर यानि की लगभग 2006 रुपये है। अगर आप भी प्रदूषण से परेशान हो गए हैं और ताजी हवा का आनंद लेना चाहते हैं तो ये कंपनियां घर बैठे इस सुविधा को मुहैया करवा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here