ऑनलाइन ठगी करने वाले सात गिरफ्तार

0
1095

जौनपुर । लाइन बाजार थाना अंतर्गत लाइन बाजार पुलिस टीम ने रविवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले राष्ट्रीय स्तर के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित सात आरोपियों को नगर के रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर कई पासबुक, आधार कार्ड, एटीएम तथा असलहा बरामद हुआ है।

मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार रविवार को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य रोडवेज के पास भागने के फिराक में हैं। पुलिस टीम रोडवेज पहुंची तो वहां सात आरोपी पकड़े गए। पुलिस पूंछतांछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद दाऊद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ग्राम गहनी खुर्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, अमरेश प्रताप पुत्र पुद्दन राम निवासी सेनापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, उमानाथ पुत्र मुसाफिर निवासी पचवध थाना केराकत जौनपुर, बृजेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी जिंदूपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़, राकेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी सैदखानपुर थाना केराकत जौनपुर, रिंकू कुमार पुत्र बनारसी निवासी गडौली थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व अरुण कुमार पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गडौली जनपद आजमगढ़ बताया। मोहम्मद दाऊद इस गिरोह का सरगना है, जिसके खिलाफ कई मामले पंजीकृत हैं।

प्रभारी निरीक्षक द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे गांव के भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर ढाई हजार रुपए नकद देकर नया खाता खुलवा कर नया सिम खरीदते थे। उन्हीं नंबरों से खातों का संचालन होता था। खाता खुलने के बाद यह बदमाश आधार कार्ड, एटीएम कार्ड तथा पासबुक व चेक बुक स्वयं ले लेते थे। बाद में ऑनलाइन ठगी करके दूसरों के खाते से पैसे इन लोगों के खाते में ट्रांसफर कर देते थे और देश के किसी कोने में स्थित अपने आदमी से पैसे निकलवा लेते थे। खाताधारक को पता भी नहीं चलता था। इस तरह से की जा रही ऑनलाइन ठगी में दिल्ली पुलिस के एक उच्च अधिकारी को इन लोगों ने निशाना बनाया, जो इस गिरोह के लिए घातक साबित हुआ। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक अदद कट्टा 303 बोर मय कारतूस, आठ मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, एक डायरी, मोहर, पासबुक, मोटरसाइकिल व 6790 रुपये नकद बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here