शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा दी जान

0
633
पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज इलाके में सोमवार को एक शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को मामले की जनकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज इलाके में रहने वाले प्रेम चौरसिया प्राइवेट नौकरी करते है। परिवार में पत्नी किरण,दो बेटे आर्यन,अजीत व बेटी मुस्कान (19) है। मुस्कान एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया सोमवार को मुस्कान का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। युवती का शव लटका देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
बच्चा चोरी का आरोप लगाकर युवक को दबंगों ने साथियों समेत पीटा, एक गिरफ्तार
काकादेव में दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटकर मरणासन्न कर दिया। शोर सुनकर दौड़े राहगीरों ने उसकी जान बचाई। काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडु नगर निवासी संदीप सिंह निजी ड्राइवर हैं। पिता शिवराज ने बताया कि सुबह संदीप साइकिल से काम पर जा रहा था। अभी वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि पांडु नगर रामचरन मड़ैया के अजीत कश्यप और सूरज सहित करीब एक दर्जन लोगों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए संदीप को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। संदीप ने बताया कि दोनों भाइयों ने उस पर बच्चा चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसकी साइकिल,मोबाइल और पांच सौ रुपए लूट लिए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों समेत एक दर्जन लोगों पर सेवन सीएलए समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। काकादेव इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने सोमवार को बताया कि दबिश देकर अजीत को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं क्षेत्रीय भाजपा पार्षद नीरज बाजपेयी का कहना है कि अजीत आपराधिक प्रवत्ति का है और क्षेत्र में उसका आतंक रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here