गदा दंगल में 60 वर्षीय जोखू पहलवान को प्रथम पुरस्कार

0
1565
वाराणसी । मिर्जामुराद बेनीपुर गांव स्थित सब्जी मंडी के समीप रविवार को आयोजित विशाल जोड़ी गदा दंगल में 60 वर्षीय जोखू पहलवान ने अपने दमखम से युवाओं को बगले झांकने पर मजबूर कर दिया। जोखू पहलवान ने 65 किलो का गदा एक हाथ से 31 बार फेर कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी भार का गदा दोनों हाथों से 61 बार फेरने वाले सुरेन्द्र पहलवान ने भी दंगल में रंग जमा दिया।
दंगल प्रतियोगिता में सबलपुर अखाड़े के जोखू पहलवान प्रथम , सुरेन्द्र पहलवान दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य भारत सरकार राज्य मंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दोनों पहलवानों को सम्मानित किया। विजेता पहलवानों के अलावा शहर से आए हुए पहलवानों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया ।
इसी तरह जोड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागी पहलवानों ने जमकर दमखम दिखाया। जोड़ी नंबर 1 सबलपुर अखाड़े से प्रमोद पहलवान तथा जोड़ी नंबर दो को निहाला पहलवान तथा जोड़ी नंबर 3 बनारस से बड़ी गैबी अखाड़े से शुभम पहलवान, सबलपुर अखाड़े से अशोक पहलवान का अच्छा प्रदर्शन रहा। तथा 70 वर्षीय चमरु यादव ने कांटेदार जोड़ी को 21 हाथ फेरकर आए हुए दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पहलवानों में अर्जुन यादव, घनश्याम यादव, भोला मिश्रा, राम सकल पटेल ,अश्वनी पांडे, राजकुमार पटेल ,अमरनाथ पटेल ,सीता राम आदि शामिल रहे।
दंगल का संचालन शमशेर पहलवान व घनश्याम पहलवान ने किया। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में सपना सरगम ने बिरहा गीत प्रस्तुत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here