अब यमराज निबटेंगे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से।- कैनविज टाइम्स

0
630

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी की बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लाईन पर लाने की कई तरह की कोशिशें हो चुकी हैं। अब ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए यमराज आएंगे सड़को पर नज़र। जी हाँ जनपद लखनऊ की बिगड़ी हुई ट्रैफ़िक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए व लोगो मे यातयात नियमो के प्रति जागरुकता लाने के लिए एचडीएफसी तथा रेड एफएम द्वारा लखनऊ यातायात पुलिस के साथ मिल कर रोड सेफ़्टी की पहल के लिए यातायात पाठशाला का पाँच दिवसीय आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को एसएसपी लखनऊ द्वारा झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यातायात पाठशाला के अंतर्गत काफ़ी संख्या में स्वयंसेवको को लगाया गया है। जो कि शहर के व्यस्तम चौराहो पर समूह के रूप में रहकर लोगों को यातायात के नियम के प्रति जागरूक किया जाएगा। जो व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करेगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा। जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा उसे यातायात नियम की पाठशाला में यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा। यातायात पाठशाला स्कूलों की तरह होगी तथा लोगो से यातायात से संबंधित सरल प्रश्न पूछने के बाद उन्हें यातायात के नियमों से सजग किया जाएगा। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौराहों पर एक व्यक्ति यमराज की भूमिका में मौजूद रहेगा तथा यातायात संकेतों पर नृत्य भी करेगा। उसके साथ एक व्यक्ति और मौजूद रहेगा जो प्ले कार्ड के साथ यह कहेगा कि जब आप हेलमेट नहीं पहनते हो तो यमराज बहुत खुश होते हैं।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से यमराज यह कहते हुए गुलाब देंगे कि आप जिंदगी से जंग करने निकले हो तो आपका सम्मान तो बनता है। तथा चौथे दिन यमराज यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और हेलमेट न लगाने वालों की बाइक पर पीछे बैठ कर मजाकिया अंदाज में बातें करेगा। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मौके पर कहा इसमें यहाँ पर एक मुहिम चलाई गई है ट्रैफिक की पाठशाला इसमें एक वैन को लांच किया गया है। जिसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें हेलमेट पहने तथा सीट बेल्ट भी लगाएं रॉन्ग साइड पार्किंग ना करें इसमें वालिंटियर के पास अलग-अलग प्लेकार्ड होंगे जो जिस तरह का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा होगा वॉलिंटियर उससे संबंधित प्ले कार्ड लेकर उसके सामने खड़े हो जाएंगे। इसमें एक यमराज भी होंगे जो हेलमेट न लगाने वाले लोगों को अपने ढंग से डराएंगे और समझाएंगे की कैसे आप अपने जीवन को खतरे में डालते हैं जब आप हेलमेट नहीं लगाते हैं या ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ ट्रैफ़िक पुलिस की हेल्प के लिये और ट्रैफ़िक से सम्बंधित नियम तोड़ने वालों सुधारने की दिशा में इसे एक अच्छा कदम बताया।
अब देखना ये होगा कि ट्रैफ़िक नियमो के प्रति कभी न सुधरने वाले लोगो पर इसका कितना असर होगा लोग सुधरते हैं या नही शहर में ट्रैफ़िक की जर्जर व्यवस्था में इससे कितना सुधार होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here