माया, ममता और अखिलेश ने बिगाड़ा कांग्रेस के जश्‍न का माहौल, टूट ना जाए राहुल का सपना!

0
273

नई दिल्‍ली – कांग्रेस के खेमे में आज जश्‍न का माहौल है। राजस्‍थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्‍यप्रदेश में कमल नाथ ने मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। वहीं भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने तीन राज्यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए 25 पार्टियों को न्योता भेजा। इसके जरिए कांग्रेस ‘विपक्षी एकता’ का बल दिखाने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में कौन आ रहा है, इससे ज्‍यादा लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई थीं कि कांग्रेस के इस भव्‍य शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन नहीं आ रहा है? बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी एकता को झटका देने की तैयारी पहले ही कर दी थी?

अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की। मायावती के अलावा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं दिखीं। ममता बनर्जी ने कहा कि वह पारिवारिक मजबूरियों के चलते शामिल नहीं हो पाएंगी, लेकिन उनकी तरफ से उनके प्रतिनिधि वहां मौजूद होंगे। लेकिन मायावती और अखिलेश ने शामिल नहीं होने के लिए अभी तक कोई वाजिब कारण नहीं बताया। ऐसे में संकेत साफ है कि विपक्षी एकता का जो ताना-बाना कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी बुन रहे हैं, वो बिखरता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here