बीसीसीआइ के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी 12 जून को बेंगलुरु में होने वाले एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करने के लिए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम चुने जाने पर भड़क गए हैं। इससे पहले चौधरी ने पैनल के सामने संबोधन करने के लिए अपने मजबूत दावेदारों के नाम सुझाए थे। पैनल ने कुमार संगकारा, नासिर हुसैन, सौरव गांगुली और केविन पीटरसन के नामों को शॉर्टलिस्ट किया था जिसमें से अब केपी का नाम फाइनल किया गया है।
चौधरी ने जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशन) सबा करीम द्वारा भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के नामों को नजरअंदाज करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने टाइगर पटौदी के साथ खेलने वाले इरापल्ली प्रसन्ना, अब्बास अली बेग और नारी कांट्रेक्टर के नाम सुझाए थे। झारखंड के पूर्व अधिकारी ने कहा है कि करीम ने उनके सुझावों पर ध्यान नहीं दिया और ना ही इस विषय पर उनसे कोई बातचीत की गई।