भाजपाई सिर्फ धर्म एवं जाति के नाम पर कर रहे राजनीति : नागेन्द्र पटेल

फूलपूर सांसद ने होलागढ़ मे लगाई चौपाल, किया भ्रमण

0
342
भाजपाई सिर्फ धर्म एवं जाति के नाम पर कर रहे राजनीति : नागेन्द्र पटेल

होलागढ़ (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – फूलपूर के सांसद नागेंद्र प्रताप सिह पटेल ने आज विधानसभा फाफामऊ क्षेत्र के गदियानी, शुक्लपुर, सरैया, मलक पेआगी, पुरखिपुर, जितपूर, अरुवां व, दहियावां, पटेल नगर, बाजहाँ आदि दर्जनों गावों में चौपाल लगाकर जानसमस्याओं का समाधान किया । सपा सांसद नागेंद्र प्रताप सिह पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने 2०14 में किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने, आदि तमाम तरह के वादे किए थे मगर एक भी पूरे नहीं हुए जबकि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।

बेरोजगार हताश हो गया है। भाजपा शासन में समाज का हर वर्ग दुखी है । धान की खरीद न होने, खाद, बीज की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को दूर करने की बजाय भाजपा मंदिर – मस्जिद की राजनीति कर रही है । सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि किसानों को मुफ्त में सिचाई, मुफ्त इलाज तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं । भाजपा पर झूठे वादे करने का अरोप लगाया। सपा सांसद । नागेंद्र प्रताप सिह पटेल ने मंदिर मुद्दे पर बिल लाने की मांग करने वाले संगठनों से अपील की है कि मंदिर मुद्दा तो मा. न्यायालय के फैसले पर छोड़ देना चाहिए और देश के किसानों, बेरोजगार नौजवनो, के भविष्य को लेकर चितित होना चाहिए और इसी मुद्दे पर बिल लाना चाहिए ।

सपा सांसद मा नागेंद्र सिह पटेल ने कहा कि देश की जनता की मूल समस्याओं से ध्यान बटाने की कोशिश की जा रही है और भाजपाई सिर्फ धर्म एवं जाति के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं । श्री पटेल ने प्रदेश की योगी सरकार को हर मुद्दे पर फ़ेल करार देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । जब पुलिस के लोग सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी को सुरक्षा की गारंटी कौन देगा । क्षेत्रीय लोगों से उनके बीच हमेशा बने रहने का वादा करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहेंगे ।

इस अवसर पर जिला महासचिव दूधनाथ पटेल,जीतलाल पासी,जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर , विधानसभा अध्यक्ष अमर सिह , रामअचल यादव, पारस नाथ, परमानंद गौतम, रामनरेश यादव, राज कुमार पटेल,मो. जफर, मो. अनीश, जियालाल, रामचन्द्र, राममिलन पटेल, राहुल सरोज, लालजी चौधरी, बृजेश यादव, उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here