चाइल्डलाइन लखनऊ ने की स्कूल के बच्चों के साथ दोस्ती।- कैनविज टाइम्स

0
13831

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत वरदान इन्टरनेशनल एकेडमी, गोमतीनगर व प्राथमिक विद्यालय, तख्वा गोमतीनगर के छात्र-छात्राओं के साथ दोस्ती कर उनको दोस्ती बैंड व टैग लगाकर बच्चों के प्रति सुरक्षा हेतु जागरूक किया।

साथ ही सभी ने चाइल्डलाइन टीम से सुरक्षा बन्धन बंधवाकर हमेशा मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करने की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र समन्वयक अजीत कुशवाहा ने चाइल्डलाइन की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि यदि कोई भी बच्चा अनाथ, परिवार से बिछड़ा, दुखी या घायल अवस्था में दिखे तो उसकी मदद के लिए 1098 डायल करके मदद कर सकते हैं,

साथ ही दोस्ती सप्ताह के बारे में जानकारी देकर उन सभी को चाइल्डलाइन से जुड़ने की अपील की ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की हर संभव मदद की जा सके।


चाइल्डलाइन के काउंसलर अमरेन्द्र कुमार ने सभी को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि 0 से 18 वर्ष के बीच कोई भी बच्चा कही काम करता हुआ दिखे या किसी के साथ शोषण हो रहा हो तो उसकी जानकारी चाइल्डलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर अवश्य अवगत कराये ताकि उस बच्चे की हर संभव मदद की जा सके।


वरदान इन्टरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या रिचा खन्ना ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोस्ती यही खत्म नहीं होने देंगे क्योंकि ये मेरी और चाइल्डलाइन की ही नहीं बल्कि उन असहाय, बेसहारा और मासूम बच्चों की दोस्ती है जो उन बच्चों की समस्याओं को सुलझाता है। मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए हम सब मिलकर मिलकर प्रयास करेंगे, साथ ही आप सब चाइल्डलाइन से जुडकर अपना कुछ समय उन बच्चों के लिए अवश्य दें, साथ ही हम सब यह संकल्प लें कि कोई भी बच्चा मुसीबत में मिले तो उसकी सूचना 1098 को अवश्य देंगे।


साथ ही दूसरे तरफ वर्ल्ड विज़न इंडिया लखनऊ अर्बन ए.डी.पी. द्वारा बेबियन होटल में चलाये जा जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों व अभिभावकों को चाइल्डलाइन से अवगत कराते हुए फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती की गयी। जिसमे स्टीव डेनियल राव, जीना मोल, अमूल्य प्रसाद व अरविंदर कौर के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here