यहां देवी को खुश करने के लिए हवन में डाला जाता है 10 क्विंटल मिर्च और सब्जियां

0
560

कर्नाटक  के तीक्ष्ण प्रत्यंगिरा देवी मंदिर में शनिवार को अमावस्या पर हवन किया  गया। इस हवन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसकी खास बात यह थी कि देवी  मां को खुश करने के लिए हवन में दस क्विंटल सूखी लाल मिर्च सहित, सब्जियों,  नारियल और मिठाइयों का इस्तेमाल किया गया। गुरुजी अघोर किशोर गणपति राट भी इस  हवन में शामिल हुए।

श्रद्धालुओं ने पवित्र राख से उनका स्वागत किया।  गुरुजी अघोर किशोर गणपति राट ने कहा, ‘यह हवन सिनेमा और कारोबारियों के  बिजनस को बढ़ाएगा। इस हवन से लोगों की आयु लंबी होगी।’ नगर  महापालिका के अध्यक्ष एचके हलेश भी इस हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पहले वह इस मिर्च वाले हवन से डर रहे थे।

मानना था कि मिर्च जलने के  बाद हवा में इसका धुआं फैलेगा और लोगों को समस्या होगी। उन्हें लगा कि  लोगों को खांसी और सांस लेने में परेशानी होगी लेकिन वह हैरान हैं कि ऐसा  कुछ नहीं हुआ। आयोजकों ने बताया कि हरनहल्ली स्थित इस मंदिर हवन  सामग्री की जगह दस क्विंटल सूखी लाल मिर्च, 1,008 नारियल, सेब, मोसमी,  अनार, मिठाई और 1,008 किलो सब्जियां प्रयोग की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here