चौक में युवक की गोली मार कर हत्या।- कैनविज टाइम्स

0
439

 

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में चौक थाना छेत्र में पुलिस चौकी से मात्र ड़ेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई दिन दिहाड़े वारदात से छेत्र में दहशत फैल गयी।
पुलिस से बेखौफ बदमाश पुलिस चौकी से केवल डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सनसनी खेज़ वारदात को अन्जाम देकर आसानी से फरार होने मे कामयाब हो गए। संवेदनशील माने जाने वाले पुराने लखनऊ मे आज फिर मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने सनसनी खेज़ वारदात को अन्जाम देते हुए दो मोटर साईकिलो मे हुई मामूली सी टक्कर के बाद एक 18 साल के युवक के सर मे गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगते ही युवक लहु लुहान हो कर गिर गया तो घायल के साथ मौजूद उसका दोस्त दौड़ कर आगामीर डियोढ़ी पुलिस चैकी पहुँचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुँची और घायल को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुँचाया जहाँ उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई।

मृतक

जुलूसे मदहे सहाबा से एक दिन पूर्व हुई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुॅचे और आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमो को लगाया एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण दो मोटर साईकिलो मे हुई टक्कर है उन्होने बताया कि घायल के परिजनो ने मोहल्ले के ही किसी युवक पर शक ज़ाहिर करते हुए तहरीर दी है। मामले की जारी है। घटना के बाद ट्रामा सेन्टर के बाहर एकत्र हुई भीड़ ने हंगामा शुरू किया तो कई थानो की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर पूरे लखनऊ मे वाहन चेकिंग शुरू कराई गई लेकिन ख़बर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ आरोपियो तक नही पहुँचे हैं। घटना के चश्मदीद गवाह घायल के दोस्त से पुलिस पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार पल्लेदार माशूक अली वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के जनता नगरी मे अपनी पत्नी तबस्सुम बेटी शब्बो तथा पाँच बेटों शाहरूख, शानू , सुहैल, उमर तथा अनस के साथ रहते है। माशूक अली का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय अनस जनता नगरी मे ही मुर्गे की दुकान चलाता है। अनस मंगलवार की दोपहर जनता नगरी मे ही रहने वाले अपने मित्र सादिक़ अन्सारी के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर यहियागंज गुब्बारे खरीदने के लिए गया था। दोपहर करीब दो बजे वो अपने मित्र को मोटर साईकिल पर बैठा कर वापस घर लौट रहा था सुभाष मार्ग पर जहाज़ वाली बिल्डिंग के करीब उसकी मोटर साईकिल से दूसरी मोटर साईकिल मे मामूली टक्कर लग गई टक्कर लगने के बाद दूसरी मोटर साईकिल पर सवार दो युवक अनस से भिड़ गए गालियां बकने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए।

इस बीच दबंग युवकों ने अनस के सर मे गोली मार दी और फरार हो गए। अनस के गोली लगते ही वो गिर पड़ा दोस्त को लहुलुहान देख कर उसका दोस्त सादिक़ अन्सारी कुछ दूर पर मौजूद आगामीर डियोढ़ी पुलिस चौकी पहुँचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुँची और घायल को तत्काल केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर पहुँचाया जहाँ ईलाज के दौरान कुछ देर में ही अनस की मौत हो गई। इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुॅचे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना दो मोटर साईकिल के टकराने के बाद हुई उन्होने बताया कि मृतक केे परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है उन्होने बताया कि परिजन जिसको नामज़द करेगे उस पर कार्यवाही होगी उन्होने बताया आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच भी की जा रही है। सनसनी खेज़ घटना के बाद कई मौलाना भी ट्रामा सेन्टर पहुँचे और अनस को गोली मारने वाले बदमाशो की जल्द गिरफ्तारी की माॅग की। ट्रामा सेन्टर पहुॅचे प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभियुक्तो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ईद ए मिलादुन नबी के त्योहार से एक दिन पहले हुई इस दुखद घटना के बाद पूरे मोहल्ले मे कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक अनस की कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही रहने वाले किसी युवक से कहा सुनी भी हुई थी पुलिस इस पहलु पर भी जाँच कर रही है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए इलाके मे पुलिस की सख्या मे इज़ाफा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here