सीएमपी डाट पुल का रास्ता 9 दिन के लिए बंद

0
216

इलाहाबाद (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – सीएमपी डॉट पुल का रास्ता सोमवार से नौ दिन के लिए बंद हो गया है। यहां डॉट पुल के नीचे से दो नए रास्ते बनाए जाने हैं। ऐसे में वाहन सोहबतियाबाग डॉट पुल होकर गुजारे जाएंगे। सोहबतियाबाग डॉट पुल के नीचे से निकलने को अब तीन रास्ते बन चुके हैं। इसके आगे अलोपीबाग डॉट पुल के नीचे भी तीन रास्ते बन चुके हैं। हालांकि समतलीकरण नहीं होने से वाहन लेकर गुजरने वालों को परेशानी उठानी होगी। सीएमपी डॉट पुल के नीचे दो नए रास्ते बनाने के लिए काम सोमवार से शुरू होगा।

हालांकि 12 ब्लॉक फिट करने के लिए रेल परिचालन मंगलवार को रोका जाएगा। 12 घंटे तक रेल परिचालन रोककर संगम से आने वाला रास्ता बनाया जाएगा। मुख्य रास्ते के बगल पांच मीटर चौड़ा नया रास्ता बनाया जाएगा। इस डॉट पुल से संगम जाने के लिए दूसरा नया रास्ता 24 सितम्बर को रेल परिचालन रोक कर बनाया जाएगा। सोहबतियाबाग डॉट पुल का काम 25 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here