कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने रामलीला मैदान में अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा

दुकानदारों ने सालों से कर रखा था अवैध कब्जा

0
490

पूरनपुर (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – राम लीला मैदान में कई सालों से सैकड़ो दुकानदारों ने रामलीला कमेटी की सह पर अतिक्रमण कर लिया था। न्यायालय का आदेश आते ही प्रशासन रविवार को आज प्रातः जे.सी.बी. मशीन लगा कर अतिक्रमण कारियों को बल पूर्वक खदेड़ दिया और मेला मैदान को अतिक्रमण मुक्त करा दिया ।

पूरनपुर की इतिहासिक रामलीला मैदान में कई सालों से दुकान दारों ने अवैध कब्जा कच्चा, पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। और दुकानदारो ने रामलीला कमेटी के द्वारा बसाये जाने की रसीद पर हाईकोर्ट का स्टे ले लिया लेकिन हाईकोर्ट ने कुछ माह बाद दुकानदारों को ये कह कर स्टे खरिज कर दिया कि स्थानीय न्यायालय में वाद दायर करें। और दुकानदारो ने एक दिन पूर्व जिले के सिवाल कोर्ट ने वाद दायर किया तो वहां भी समाजिकता के साथ हिन्दु संस्कृति को आथा का केन्द्र मानते हुये स्टे खारिज कर दिया और प्रशासन को तत्काल रामलीला मैदान खाली कराने के आदेश दिये।

जिस पर प्रशासन ने काफी दम-खम के साथ रविवार को रामलीला मैदान दुकानदारों को खदेड़ने के बाद कच्चे, पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों को लगा कर हटवा दिया और देखते-देखते रामलाली मैदान खाली हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here