दरिंदगी का शिकार हुई 5 साल की मासूम को केजीएमयू ने दिया नया जीवनदान-: कैनविज टाइम्स

0
628

दरिंदगी का शिकार हुई 5 साल की मासूम को केजीएमयू ने दिया नया जीवनदान-: कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दिनांक 11 अप्रैल को लाई गई 5 वर्षीय मासूम बच्ची जो कि दिनांक 10 अप्रैल 2019 को काकोरी में किसी दरिंदे द्वारा रेप का शिकार हुई थी दरिंदगी के चलते इस मासूम बच्ची के जननांगों में मांसपेशियां तक फट गई थी जिसको बहुत ही बुरी अवस्था में केजीएमयू लाया गया था। केजीएमयू में बच्ची का सफल ऑपरेशन करने के बाद और बच्ची के पूर्णतया स्वस्थ हो जाने के बाद बृहस्पतिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एसएन कुरील ने बताया की बच्ची को पहले एक निजी अस्पताल फिर बलरामपुर के डफरिन अस्पताल से रिफर कर के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग भेजा गया था। जहाँ मेरे द्वारा बच्ची का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर एसएन कुरील ने आगे बताया की उस वक़्त बच्ची शॉक में थी और उसके जन्नांग और मलद्वार की मासपेशिया फटी हुई थी। तथा उसमें से रक्तस्राव जारी था। डॉ. एस.एन. कुरील आगे बताया कि ऐसी गम्भीर स्थिति में सामान्यतः 3 ऑपरेशन की आवश्यकता होती है किन्तु इस मामले में सही समय पर बच्ची को चिकित्सीय सुविधा मिलने एंव विशेषज्ञता की वजह से मात्र एक ऑपरेशन से बच्ची को स्वास्थ्य लाभ मिल गया और बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है। और सामान्य जीवन जीने में सक्षम है। तथा वार्ड राउण्ड के समय चिकित्सकों से चॉकलेट की माँग करती है। उन्होंने बताया कि बच्ची का पूरा ईलाज निशुल्क किया गया तथा इस सफल ऑपरेशन में डॉ एसएन कुरील ने एनेस्थीसिया विभाग के डॉ जे पी सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने उचित समय पर एनेस्थीसिया का उपलब्ध कराने में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर पीड़ित मासूम बच्ची व उसके परिवार वालो ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम.एल.बी.भट्ट स मुलाकात कर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद कुलपति एंव पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ.एस.एन. कुरील ने मासूम बच्ची को चॉकलेट भेट करते हुए उसके सुखमय भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here