डीआरएम आफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट ने की आत्महत्या- कैनविज टाइम्स

0
1039

डीआरएम आफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट  ने की आत्महत्या- कैनविज टाइम्स

 

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में स्थित डीआरएम आफिस में तैनात एक महिला एकाउंटेंट की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में आलमबाग के बीजी रेलवे काॅलोनी में डीआरएम आफिस में कार्यरत महिला एकाउंटेंट ने चैथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही पुलिस को मृतिका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके बाद ही स्थानिय पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया है और उसके सेम्पल भी लिए गये हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है जो कि मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी। महिला की आत्महत्या से पूरे आफिस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा की महिला ने आत्महत्या की है या फिर ये किसी प्रकार की हत्या की साजिश थी। वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने मृतक महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें महिला ने आफिस के आला-अधिकारियों और सहकर्मियों पर अभद्रता और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत का कहना है कि आलमबाग के डीआरएम आफिस में तैनात महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। साथ ही महिला के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में महिला ने वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों पर आरोप लगाये है जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही कहा है कि जांच से यह साफ हो सकेगा कि यह सुसाइड नोट मृतक महिला द्वारा ही लिखा गया है या फिर किसी और व्यक्ति ने लिखा है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here