फेसबुक पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा। – कैनविज टाइम्स

0
1879

 

फेसबुक पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा। – कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख़्त आदेश दे रखे हैं कि हर्ष फायरिंग कर असलहे का प्रदर्शन करने वालो पर तुरन्त करवाई की जाए जिसके चलते अब तक कई लोग हर्ष फायरिंग कर असलहे का प्रदर्शन करने के मामले में सलाखों के पीछे जा चुके हैं। एक और ताज़ा मामला राजधानी के थाना ठाकुरगंज के क्षेत्र का सामने आया है। जिसमे अजहर उद्दीन उर्फ़ अज़रू नामक युवक ने अवैध पिस्टल के साथ फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड कर शक्ति प्रदर्शन किया था। मामला जानकारी में आने बाद ठाकुरगंज पुलिस ने उसे गिरफ़्तार अवैध पिस्टल बरामद ली है। बताते चले कि बृहस्पतिवार को अजहरुद्दीन ने फेसबुक पर अवैध पिस्टल के साथ अपनी एक फोटो अपलोड की थी इसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज अंजनी कुमार पाण्डेयने ने इसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र यादव व रामधीरज यादव ने संयुक्त प्रयास कर के मुखबिर की सूचना पर दबिश दे कर अभियुक्त अज़हर उद्दीन उर्फ़ अजरु पुत्र शाहाब उद्दीन को राजा के खेत के पास गढ़ी पीर खां से 7.65 बोर की अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय अज़हर उद्दीन मछली फाटक निवाज़ गंज का रहने वाला है ये वैन चलाने का कार्य करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here