फर्स्ट केजीएमयू केडिवेरिक नी रिप्लेसमेन्ट कोर्स का शुभारंभ- कैनविज टाइम्स

0
1311

फर्स्ट केजीएमयू केडिवेरिक नी रिप्लेसमेन्ट कोर्स का शुभारंभ- कैनविज टाइम्स

 

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। राजधानी के क्लार्क अवध होटल में शनिवार को अर्थो विभाग द्वारा फर्स्ट किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केडिवेरिक नी रिप्लेसमेन्ट कोर्स का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में घुटना प्रत्यारोपण करने की तकनीक, प्लानिंग सर्जिकल अप्रोच एंव विभिन्न प्रकार की तकनीकी मुश्किलों के बारे में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर घुटना प्रत्यारोपित मरीज़ों में फैक्चर होने की दशा में इन फैक्चरो को किस तकनीक से जोड़ा जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई। तथा दोनों घुटनों को एक साथ बदला जाए अथवा एक एक कर के बदला जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई।

इस कार्यशाला में संबंधित विषय पर आज तक उपस्थित विभिन्न शोधपत्रों पर भी चर्चा हुई। इस सी.एम.ई. में रोहतक से डॉ. राकेश गुप्ता, कर्नल नरेन्द्र कुमार, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. सन्दीप गुप्ता, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. उत्तम गर्ग, एंव आर्थोपेडिक की सर्जरी विभाग के प्रोफेसर यू. के. जैन, प्रोफेसर ओ.पी. सिंह, प्रोफेसर जी.के.सिंह, प्रोफेसर विनीत शर्मा, प्रोफेसर संतोष कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुशवाहा, डॉ.धर्मेंद्र कुमार, डॉ.शैलेंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. मयंक महेन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here