हैकर तीसरी बार 9 करोड़ यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेच रहा, पहले 75 करोड़ लोगों की चुरा चुका है जानकारी

0
1045

पिछले एक हफ्ते तीसरी बार यूजर का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। इस बार डार्क वेब पर 8 वेबसाइट के करीब 9.3 करोड़ यूजर्स का डेटा बेचा जा रहा है जिसमें उनका यूजरनेम, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसी जानकारियां शामिल हैं। इससे पहले इसी हैकर ने पिछले हफ्ते सबसे पहले 16 वेबसाइट के 61.17 करोड़ यूजर और उसके बाद 8 वेबसाइट के 12.7 करोड़ यूजर का डेटा डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। हैकर ‘जिनोस्टिकप्लेयर्स’ के नाम से डार्क वेब पर डेटा बेच रहा है। ये हैकर अभी तक 32 वेबसाइट के करीब 85 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक कर चुका है।

7 लाख रुपए में मिल रहा है सारा डेटा

टेक वेबसाइट ZDnet की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 वेबसाइट के 9.3 करोड़ यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर 2.63 बिटकॉइन (करीब 7 लाख रुपए) में बेचा जा रहा है। इस बार हैक किए गए डेटा में सबसे ज्यादा डेटा ऑनलाइन फोटो एडिटर वेबसाइट Pizap का है जिसके 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हैक किया गया है। इस डेटा को 0.58 बिटकॉइन (करीब 1.54 लाख रुपए) में बेच रहे हैं। इसके अलावा, मूवी शेयरिंग सर्विस Legendas.tv, जॉब पोर्टल Jobandtalent, मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म Onebip, स्टोरीटेलिंग सर्विस Storybird, रियल एस्टेट कंपनी StreetEasy, जिफ होस्टिंग प्लेटफॉर्म GfyCat और फिटनेस सर्विस ClassPass वेबसाइट के यूजर्स का डेटा हैक किया गया है।

इन वेबसाइट के कितने यूजर्स का डेटा हुआ हैक

वेबसाइट यूजर्स कीमत
Legendas.tv 38.60 लाख 93 हजार रुपए
Jobandtalent 1.10 करोड़ 1.23 लाख रुपए
Onebip 26 लाख 70 हजार रुपए
StoryBird 40 लाख 62 हजार रुपए
StreetEasy 10 लाख 46 हजार रुपए
GfyCat 80 लाख 92,500 रुपए
ClassPass 15 लाख 54 हजार रुपए
Pizap 6.08 करोड़ 1.54 लाख रुपए

 

सभी 32 वेबसाइट का डेटा 32 लाख में बेच रहा हैकर

इन 32 वेबसाइट के करीब 85 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक करने वाला एक ही हैकर बताया जा रहा है, जो तीसरी बार यूजर्स का डेटा बेच रहा है। हैकर ने पहली बार 61.17 करोड़ यूजर्स का डेटा 20 हजार डॉलर (करीब 14.28 लाख रुपए) और दूसरी बार 12.7 करोड़ यूजर्स का डेटा 14,500 डॉलर (करीब 10.34 लाख रुपए) में बेचने के लिए रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here