एप्पल iPhone X vs iPhone XS: दोनों फोंस के बीच क्या हैं बड़े अंतर?

0
382

एप्पल ने अपने तीन iPhones को लॉन्च कर दिया है, इन तीनों ही फोंस को लेकर पिछले काफी समय से अफवाहों का दौर चल रहा था, हालाँकि एप्पल ऐसा कभी भी नहीं चाहता है कि उसके किसी भी आगामी डिवाइस के बारे में किसी भी तरह का कोई लीक सामने आये, लेकिन जो भी लीक सामने आये हैं उनमें से कुछ ही लीक सच साबित हो रहे हैं। बाकी सभी लीक्स आदि ऐसे ही कहे जा सकते हैं। एप्पल के नए iPhones को 12 सितम्बर को हुए एक इवेंट के दौरान एप्पल के हेडक्वार्टर में लॉन्च कर दिया गया है।

जहां हमने iPhone X के लॉन्च को भी देखा था, और इसके स्पेक्स आदि से तो हम काफी समय से रूबरू हो रहे हैं, लेकिन एप्पल के लेटेस्ट यानी एप्पल आईफोन XS को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह iPhone X डिवाइस में मात्र एक लैटर को भी बढ़ाकर नहीं दिखा रहा है, इसमें और भी बहुत कुछ अलग से ऐड किया गया है, जो कहीं न कहीं इसे एप्पल iPhone X को कड़ी टक्कर देने में सक्षम कर रहा है। आइये अब जानते हैं कि आखिर iPhone X बनाम iPhone XS के बीच क्या बड़े अंतर हैं। और कैसे iPhone X और iPhone XS एक दूसरे से लग हैं।

सबसे पहले iPhone X बनाम iPhone XS के बीच जो एक बड़ा अंतर नजर आ रहा है, वह प्रोसेसर का है। नए डिवाइस में नया प्रोसेसर एप्पल की ओर से शामिल किया गया है, हालाँकि iPhone X में A11 Bionic प्रोसेसर को जगह दी गई थी। इसके अलावा डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक और अन्य बहुत से छोटे छोटे बदलाव इन दोनों ही स्मार्टफोंस को एक दूसरे से अलग करते हैं। साथ ही iPhone X बनाम iPhone XS की कीमत भी एक दूसरे से काफी अलग है।

Apple iPhone XS में क्या है नया

हालाँकि डिजाईन को लेकर iPhone X और iPhone XS में ज्यादा अंदर नजर नहीं आते हैं लेकिन ऐसा जरुर कहा जा सकता है लेटेस्ट iPhone में आपको अंडर द हुड बहुत सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। जैसा कि मैंने आपसे ऊपर भी कहा है कि iPhone X बनाम iPhone XS में जो सबसे बड़ा अंतर है वह प्रोसेसर का है।

Apple iPhone XS प्रोसेसर

हमने देख रहे हैं कि एप्पल हर साल अपने एक नए लेटेस्ट आईफोन को लॉन्च करता है। और इन सभी लेटेस्ट iPhones को कंपनी की ओर से एक नए लेटेस्ट एप्पल चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाता है। अगर हम iPhone XS की चर्चा करें तो इसे A12 Bionic प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे सबसे बड़ा इम्प्रूवमेंट कहा जा सकता है। प्रोसेसर में ही एप्पल ज्यादातर बदलाव करता है। कैमरा क्षमता को इसी कारण अच्छा बनाया जाता है।

Apple iPhone XS कैमरा 

जैसा कि हमने आपको बताया है कि लेटेस्ट iPhone XS में एप्पल A12 Bionic चिपसेट को शामिल किया गया है, इस प्रोसेसर में एक नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर मौजूद है। जिसके कारण iPhone XS के कैमरा में काफी बदलाव हुए हैं। जैसा कि हमने iPhone X में देखा था, iPhone XS में आपको एक 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और एक 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आपको एक 7-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा मिल रहा है।

Apple iPhone XS डिस्प्ले

जैसा कि आप देख रहे हैं कि iPhone XS की स्क्रीन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस डिवाइस को भी एक 5.8-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले हम iPhone X में भी देख चुके हैं। आपको बता दें कि एप्पल के लेटेस्ट iPhone XS में आपको एक OLED स्क्रीन मिल रही है, जो एक 2436×1125 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। अगर हम iPhone X की चर्चा करें तो इसके मुकाबले iPhone XS में आपको 60 फीसदी ज्यादा डायनामिक रेंज मिल रही है।

Apple iPhone XS स्टोरेज

जब हम iPhone XS स्पेसिफिकेशन्स की चर्चा कर रहे हैं तो आपको यह भी बता देते हैं कि एप्पल कभी भी अपने iPhones के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट को नहीं देता है। जैसा कि हमने iPhone X के साथ देखा था, तो इस डिवाइस को 256GB की मैक्सिमम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हालाँकि अगर हम Apple के लेटेस्ट iPhone XS की चर्चा करें तो इसे तीन अलग अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, यह डिवाइस आपको 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ आपको मिल जाने वाला है। स्टोरेज के हिसाब से ही iPhone XS की कीमत भी बढ़ती है।

Apple iPhone XS Face ID और बैटरी लाइफ

iPhone XS में आपको iPhone X की तरह ही फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है, हालाँकि इसके स्थान पर आपको इस डिवाइस में iPhone X में मौजूद रहने वाला एक बढ़िया फीचर यानी Face ID मिल रहा है। यह अपने आप में एप्पल की ओर से उनके यूजर्स को दिया गया एक नायब तोहफा है। हालाँकि हमने इसे iPhone X में भी देखा है लेकिन iPhone XS में A12 bionic होने के चलते यह ज्यादा सक्षम कहा जा सकता है। यह पिछले के मुकाबले काफी तेज़ भी है। बैटरी को लेकर इतना ही कहा जा सकता है कि यह देखना होगा कि क्या लेटेस्ट iPhone XS की बैटरी iPhone X के जितनी चलती है या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here