अगर WhatsApp ने इन शर्तों को पूरा नहीं किया, तो हो जाएगा देश में बैन

0
206

नई दिल्ली – भारत में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लेकिन इससे जुड़ी फेक न्यूज की परेशानी बढ़ती जा रही है। हाल ही में मॉब लिंचिंग से जुड़ी कई घटनाओं में व्हाट्सऐप की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद से ही सरकार ने इसे लेकर सख्ती दिखाई। जिसके बाद इस तरह के फेक मैसेज को रोकने के लिए व्हाट्सऐप ने कुछ जरूरी सुधार किए। लेकिन फिर भी फेक न्यूज और फर्जी मैसेज पर रोक लगाने के लिए कई उपाय और करने होंगे।

सरकार ने व्हाट्सऐप से देश में एक शिकायत अधिकारी तैनात करने के साथ ही ऐसा ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने को कहा है। जिसकी मदद से फेक न्यूज के प्रचार-प्रसार को रोका जा सके। हालांकि निजता का हवाला देकर व्हाट्सऐप ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसे लेकर सरकार ने नाराजगी जताई है।

आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप को चेतावनी दी है कि अगर उनके बताए गए निर्देशों का कंपनी ने पालन नहीं किया तो सरकार कड़े कदम उठा सकती है। इसमें व्हाट्सऐप को बैन करना तक शामिल है।

सरकार ने कंपनी को साफ कर दिया है कि उसे ऐसा सिस्टम बनाना होगा, जिसकी मदद से फर्जी संदेशों और फेक न्यूज को रोका जा सके। सरकार ने व्हाट्सऐप से कहा है कि अगर वो एनक्रिप्शन पॉलिसी से समझौता नहीं कर सकता है तो कम से कम ऐसा उपाय उसे अमल में लाना होगा, जिससे फेक न्यूज के स्रोत्र का पता लगाया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here