जल कल की लापरवाही के चलते सैकड़ों नागरिक पानी को तरसे- कैनविज टाइम्स

0
944

जल कल की लापरवाही के चलते सैकड़ों नागरिक पानी को तरसे- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी के जोन 6 में स्थित गढ़ी पीर खां मोहल्ले में हजारों लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं जिसके पीछे जल कल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमे क्षेत्रीय लोगो द्वारा बताया गया कि मिनी ट्यूबवेल में अत्यधिक बालू आने की शिकायत अधिषासी अभियंता से तथा महाप्रबंधक जल कल से की गई थी किन्तु विभाग नही चेता जिसके बाद बृहस्पतिवार को मिनी ट्यूबवेल के मोटर ने काम करना बन्द कर दिया। बताते चले कि लखनऊ ज़ोन 6 के वार्ड गढ़ी पीर खां के मोहल्ला गढ़ी पीर खां अधिक ऊंचाई पर बसा होने के कारण जल कल के बालाघाट से छोड़ा गया पानी इस मोहल्ले के निवासियों तक नही पहुंच पाता था जिसके चलते लगभग 12 वर्ष पूर्व यहाँ के लोगो को पानी देने के उद्देश्य से जल कल विभाग द्वारा एक मिनी टयूबवेल यहाँ लगवाया गया था जिससे यहाँ के लगभग 200 परिवार पानी लेकर इस्तिमाल करते थे। फिर कुछ समय बाद उस टयूबवेल के खराब होने के बाद उसी मोहल्ले में दूसरे स्थान पर 3 वर्ष पूर्व दूसरा मिनी ट्यूबवेल लगवाया गया जो कि 2 वर्षों तक तो सही पानी देता रहा किन्तु 2 वर्षों बाद लगभग 9 माह पूर्व इस मिनी ट्यूबवेल से बहुत अधिक बालू आना शुरू हो गई क्षेत्रीय लोगों ने बताया जिसकी शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय जेई से व अधिषासी अभियंता ज़ोन 6 तथा महाप्रबंधक जल कल से की थी। किंतु जलकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते पहले तो मोहल्ले के कई लोगों का बालू आने के चलते मोटर ख़राब गया। जिसके बाद यह मिनी ट्यूबवेल का मोटर भी बालू आते-आते आते रुक गया अचानक ख़राब हुए टयूबवेल से यहां के लोगों के सामने पानी की समस्या एक बार फिर से विकराल रूप लेकर खड़ी हो गई है।

यदि समय रहते जलकल विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया होता तो यह मिनी ट्यूबवेल अचानक खराब होने से बच सकता था। ज्ञात रहे इस मोहल्ले की इस मिनी टयूबवेल में बालू आने की ख़बर को कैनविज टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था किंतु जल कल विभाग के अधिकारियो ने इस ख़बर का कोई भी संज्ञान नही लिया। जबकि अगर संबंधित अधिकारी चाहते तो मोटर को बाहर निकाल कर बालू आने का कारण जान सकते थे। मोटर को कुछ मीटर ऊपर बांध कर भी एक बार आ रही बालू मिट्टी को रोकने की कोशिश की जा सकती थी किन्तु विभाग ने इसकी ज़हमत नही उठाई। क्या कारण था कि तीन वर्ष पूर्व लगी हुई बोरिंग बालू फेकने लगी कहीं इसमे भी तो पैसे कमाने का खेल नही हुआ है घटिया मिट्रियल का इस्तेमाल भी ऐसी समस्या खड़ी कर सकता है क्योंकि बोरिंग में पड़ने वाली जाली घटिया क़िस्म की होने से वो फट सकती है जिस कारण मिट्टी आनी शुरू हो जाती है। इस टयूबवेल से लगभग 250 मकानों में पानी जाता है।

वही मोहल्ले के नागरिक शकील अहमद बताते हैं कि आज जुमे की नमाज़ थी हम लोगो ने बिना नहाएं ही जुमे की नमाज़ पढ़ी है और अगले महीने रमज़ान है। अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर नही हुई तो मोहल्ले के लोगो के सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

क्या कहते हैं क्षेत्रीय पार्षद अल्लाह प्यारे


वहीं जब इस सम्बंध में क्षेत्रीय सभासद अयाजुर रहमान उर्फ अल्लाह प्यारे से बात की गई तो उनका कहना था कि जल कल अधिकारियों से मैंने लिखित शिकायत की थी तथा सदन में भी मैंनें इस मुद्दे को उठाया था लेकिन मुझे सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते रहे और बराबर मोटर से बालू आती रही लोगो के घरों के बीसियों मोटर फुक गए लोगो के घरों की पानी की टंकिया 25 प्रतिशत बालू और मिट्टी से भरी पड़ी हैं। और आखिर में ये मिनी टयूबवेल का मोटर भी खराब हो गया अब इसको जब निकाला जा रहा है तो मोटर फँस गया है जनता पानी न मिलने से परेशान है दूर दराज़ से महिलाएं व बच्चे पानी भर भर कर ले रही हैं। यहाँ पर दूसरा मिनी टयूबवेल विभाग को जल्द से जल्द लगवाना होगा नही तो जनता को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

बालू आना नही रोकी जा सकती।-महाप्रबंधक जल कल

वहीं जब इस सम्बंध में महाप्रबंधक जल कल से बात की गई तो उनका कहना था कि मिनी टयूबवेल से आ रही बालू रोकी नही जा सकती है हम उसको दिखवाते हैं कि वहाँ क्या प्रॉब्लम है उसके बाद कुछ बताया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here