2019 मे महागठबन्धन में मशावर्ती काउंसिल को नज़र अन्दाज न किया जाएः  मोहम्मद अराफ़ात खान

0
429

2019 मे महागठबन्धन में मशावर्ती काउंसिल को नज़र अन्दाज न किया जाएः  मोहम्मद अराफ़ात खान

कानून व्यवस्था के मामले में योगी सरकार हुई फ़ेल- मोहम्मद अराफ़ात खान

 

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) उत्तर प्रदेश मे पूर्व की सरकार मे मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान की कयादत मे प्रदेश मे अमन और शान्ती के लिए काम कर रही मशावर्ती काउंसिल आफ इन्डिया की प्रदेश के अलग अलग हिस्सो मे हो रही बैठको मे ये राय बन रही है कि आगामी लोक सभा चुनाव 2019 मे उत्तर प्रदेश राजनितिक दलो का गठबन्धन या महागठबन्धन होता है तो उस महागठबन्धन की होने वाली मीटिंगो मे साफ सुथरी छवी के मुसलमनो को शामिल किया जाए। मशावर्ती काउंसिल आफ इन्डिया के सदस्य एंव मलिहाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख खुदा दाद खान और मशावर्ती काउंसिल आफ इन्डिया के सदस्य मो. अराफात ने आज ठाकुरगंज स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि मशावर्ती काउंसिल आफ इन्डिया केे सदस्यो मे बनी आम राय के बाद ये तय हुआ है कि प्रदेश मे बनने वाले राजनितिक दलो के गठबन्ध या महागठबन्धन के चुनावी घोषणा पत्र की तैयारी के समय काबिले एतमाद मुस्लिम लीडरो व मशावर्ती काउंसिल की राय भी ली जाए इसके अलावा उन्होने बताया कि महागठबन्धन को न केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि चापलूस, मुल्क के दुशमन, मुस्लिम दुशमन, बेईमान, चरित्रहीन बदनाम व्यक्ति को टिकट न दिया जाए। इसके अलावा उन लोगो को भी महागठबन्धन मे न जोड़ा जाए जो मुसलमानो की धार्मिक भावनाओ को आहत करता हो। प्रेस वार्ता के दौरान मोहम्मद अराफात ने कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार पूरी तरह से फेल है न अपराध रूक रहा है और न ही प्रदेश का विकास हो रहा है उन्होने कहा कि महिलांए सुरक्षित नही है व्यापारी लूटे जा रहे है गाय के नाम पर आम आदमी तो छोड़ दीजिए पुलिस इन्स्पेक्टर मारे जा रहे है।

उन्होने कहा कि जो हालात आज है वैसे हालात प्रदेश मे पहले कभी नही थे इस लिए ज़रूरी है कि लोकसभा चुनाव मे सेकुलर पार्टियो का महागठबन्धन बने और उस महागठबन्धन मे जिन प्रत्याशियो को टिकट दिए जाए उन पर कोई दाग न हो ताकि 2019 मे जनहित के लिए काम करने वाली सरकार बने और देश तरक्की और खुशहाली की तरफ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here