मोती झील में लगी फैक्ट्री में भीषण आग-। कैनविज टाइम्स

0
736

मोती झील में लगी फैक्ट्री में भीषण आग-। कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) राजधानी में आग लगने का सिलसिला जारी है थाना बाजार खाला के मोतीझील कॉलोनी में स्थित पीटीसी फैक्ट्री में रात्रि लगभग 1:00 बजे भीषण आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया फैक्ट्री में पढ़ें कबाड़ में आग लगने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया फैक्ट्री में मौजूद गार्डों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मी क्षेत्रवासियों की मदद से आग बुझाने में जुटे थे फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत से एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बाजार खाला थाना क्षेत्र के मोतीझील कॉलोनी की पीटीसी फैक्ट्री में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां पड़े कबाड़ और कूड़े में भयंकर आग लग गई फैक्ट्री में मौजूद गार्डों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

लेकिन देखने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री जिसमें भारी मात्रा में केमिकल और सिलेंडर भी मौजूद थे जो कि एक बड़े हादसे की तरफ इशारा करते नजर आ रहे थे। वहीं मौजूद गार्ड ने बताया कि इस फैक्ट्री में कोई भी फायर उपकरण मौजूद नहीं है जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो सकता था

आग की सूचना मिलने के बाद भी फैक्ट्री मालिक अग्रवाल फैक्टरी पर नहीं पहुंचे और पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया अब देखने वाली बात यह होगी कि भरी आबादी में इस तरह की फैक्ट्रियां और उसके अंदर भारी मात्रा में केमिकल और सिलेंडर होने के बावजूद फैक्ट्री में आग बुझाने का कोई भी उपकरण मौजूद नहीं रहा और यह हादसा बहुत ही विकराल रूप धारण कर सकता था इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here