नारी सशक्तिकरण समापन-स्वालम्बन सम्मेलन आयोजित

0
558

प्रयागराज (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – जिला प्रोबेशन अधिकारी, नीलेश मिश्र ने बताया है कि नारी शक्ति शिविर का आयोजन करते हुए नारी सशक्तिकरण समापन-स्वालम्बन सम्मेलन सरस भवन सभागार विकास भवन में आयोजित किया है। नारी सशक्तीकरण अभियान सम्मेलन के समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, महापौर प्रयागराज की उपस्थिति में किया जाना है। पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन शासन के निर्देशानुसार पंेशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी नागरिक आपूर्ति, मुख्य कोषाधिकारी, कोषाधिकारीगण एवं मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइंस एवं जनपद के कार्यालयाध्यक्ष, पेंषनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंषनर्स, कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने सम्बोधन में मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से लम्बित पेंषन पुनरीक्षण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा प्रथम भुगतानों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी, द्बारा पेंषनरों के लम्बित मामलों का यथाषीघ्र निस्तारण एवं पेंषनर्स एसोषिएषन के सदस्यों द्बारा अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यत: चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का निस्तारण, कैषलेष चिकित्सा सुविधा का क्रियान्वयन शासन स्तर से कराये जाने, कार्यालय स्तर से 7वे वेतन आयोग के अनुरूप पेंषन पुनरीक्षण, श्री वी०के० सक्सेना, सेवानिवृत्त जिला मलेरिया अधिकारी, को पांचवे वेतन आयोग से अनन्तिम पेंषन (कम भुगतान) के मुद्दे उठाये गये। जिसके सापेक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्बारा दिनांक 25.1०.2०18 के पूर्व के सभी चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का परीक्षण करने का उल्लेख किया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य कोषाधिकारी के स्तर से बताया गया कि एसोषिएषन द्बारा जिन ०9 (ी उमेष चन्द्र जायसवाल, श्री सुरेष चन्द्र गुप्ता, मोहम्मद फैयाज खान, आर०डी० कुषवाहा, श्री सुरेन्द्र कुमार, विकास चन्द्र गुप्ता, बिन्दा प्रसाद सिह, शोभनाथ त्रिपाठी, जगदीष प्रसाद सिह, कृष्ण मुरारी सिह) कर्मचारियों के पुनरीक्षण सम्बन्धी प्रपत्र एवं 8० वर्ष से सम्बन्धित पेंषनरों के प्रकरणों को कोषागार में उपलब्ध कराये गये थे, उनका निस्तारण किया जा चुका है। साथ ही पेंषनर्स के दिनांक 16.12.2०18 तक कोषागार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के जितने देयक थे। उनका निस्तारण भी कराया जा चुका है।

इसी प्रकार पेंषनर एसोषिएषन द्बारा पेंषनर दिवस के सम्बन्ध में ०8 प्रकरणों को (नन्द किषोर शुक्ला, हरी पाल सिह परिहार, देव मणि शुक्ला, मोती लाल शुक्ल, जय नारायण, पुत्तन लाल, राम गोपाल) दिया गया था उनमें से जय चन्द्र सिह गौर, का प्रकरण छोड़कर शेष ०7 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। जिस पर उपस्थित सदस्यों द्बारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। पेंषनर्स एसोषिएषन पदाधिकारियों द्बारा वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन, वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा सेल से वरिष्ठ नागरिक पास निर्गत कराने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज के स्तर से कार्यान्वित कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अमर पाल सिह, ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंषन के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनषीलता एवं पेंषनरों की अन्य मांगों को विधि सम्मत निस्तारण का आष्वासन देते हुए धन्यवाद ज्ञापन देकर पेंषनर दिवस की बैठक का समापन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here