लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में नवीन चुनाव कार्यालय का हुआ गठन-। कैनविज टाइम्स

0
2244

लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में नवीन चुनाव कार्यालय का हुआ गठन-। कैनविज टाइम्स

 

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) लोकसभा के चुनाव को सकुशल निपटाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है जिसमें लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में नवीन चुनाव कार्यालय का गठन किया गया है जो कि हाईटेक है। इस मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चुनाव कार्यालय में 30 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं जिसमें 2 एडिशनल एसपी, 1 सीओ, 2 इंस्पेक्टर, 6 सब-इंस्पेक्टर भी लगाये गये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव सेल कार्यालय पूरी तरह से वायरलेस और नेट सुविधा से लैस है। जिसमें ये पुलिसकर्मी प्रत्येक दिन हर थानों से उनके द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी करते हैं जैसे कि शराब, नारकोटिक्स, गुण्डा एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट के संबन्ध में जानकारी की जाती है और अगर किसी थाने से कुछ कमी मिलती है तो उसको अपना कार्य बढ़ाने की भी बात कही जाती है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले होली के त्योहार को लेकर भी चुनाव कार्यालय में बैठे पुलिसकर्मी जानकारी प्राप्त करते हैं कि उनके थाने में कितनी फोर्स है, कितने हथियार हैं इन सभी बातों में जानकारी कर उनकी समस्या का समाधान भी करते हैं और लगातार चेकिंग की जानकारी कर हुई कार्रवाई की पूछताछ करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से ही लगातार पुलिस सड़कों पर उतर कर जगह बदल-बदल कर चेकिंग कर रही है जिसमें पुलिस को कई गाड़ियों से भारी रकम भी बरामद हुई है। जिसके कब्जे में लेकर सीज कर कार्रवाई भी गई है। साथ ही एसएसपी ने लोगों से अपील भी की है कि वो पुलिस की चेकिंग में उनका सहयोग करें जिससे की पुलिस अपना काम सही तरीके से कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि जो ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ वोटरों को कोई प्रभावित कर सकता है डरा धमका सकता है वहां पर हम चौपालें लगा रहे हैं वहां एसएचओ, सीओ ख़ुद भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस लगातार क्षेत्रों में जा जा कर लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही चुनाव और त्योहार में अराजकता फैलाने वाले लोगों की शिकायत करने के लिए एक नंबर भी शुरू किया गया है जो 9454405156 है यदि चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति किसी को डराता है धमकाता है या वोट डालने से मना करता है या ये दबाव बनाता है कि किसी एक के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन देता है तो इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय फोन कर पुलिस को सूचित कर सकता है तत्काल कारवाई की जाएगी। जिससे कि त्योहार और चुनाव में किसी तरह की अराजकता ना फैला सके एक भयमुक्त वातावरण में ये चुनाव कराने की मंशा है इसके लिए हम सब कर्तव्यबध हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालय में सोशल मीडिया पर प्रचार करने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी नजर रखी जा रही है और उन पर कार्रवाई भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here