Suzuki Alto भारत से पहले पहुंची पाकिस्तान! जानिए क्या है इसमें खास?

0
635

भारत में जब भी बात कारों की होती है तो मारुति सुजुकी अल्टो के बिना ये कहानी पूरी ही नहीं हो सकती है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक कार अल्टो ने अब तक देश में कई कीर्तिमान रचे हैं। भारत के बाद अब ये कार पाकिस्तान भी जा पहुंची है। अभी कंपनी Maruti Suzuki Alto के नए जेनरेशन को भारत में लांच करने ही वाली है कि इसके पहले सुजुकी ने पाकिस्तान में नई Alto 660cc को पेश कर दिया है।

सुजुकी ने इस कार को पाकिस्तान के कराची में चल रहे ऑटो एक्सपो में पेश किया है, और अब इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। सुजुकी पाकिस्तान के आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है। सुजुकी की इस नई कार की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) तय की गई है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार में 660सीसी की क्षमता का आर-सीरीज इंजन प्रयोग किया है। कंपनी ने इस कार को तीन अलग अलग वैरिएंट के साथ लांच किया है। इसमें एंट्री लेवल वैरिएंट VX, मिड लेवल VXR और टॉप वैरिएंट VXL AGS शामिल है। कंपनी ने इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में एयर कंडीशन को शामिल नहीं किया है, ये मिड और टॉप वैरिएंट में ही उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी इस कार पर 3 साल या 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। इस कार को कंपनी ने काफी स्पेशिएस बनाया है और इसमें सभी जरूरी फीचर्स को भी शामिल किया है। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने ABS, पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here