गोमूत्र, पंडित से लेकर अर्थी तक ऑनलाइन बुक, यहां कंपनियां बेच रहीं ‘अंतिम संस्कार’ किट

0
283

अंतिम संस्कार से जुड़ा हर जरूरी सामान इन दिनों ऑनलाइन बिक रहा है। मुंबई से लेकर पश्चिम बंगाल में कुछ स्टार्ट-अप कंपनियां इन्हें अंतिम संस्कार किट के रूप में बेच रही हैं, जिसमें गोमूत्र, गोबर और गुलाब जल जैसी जरूरी चीजें हैं। यही नहीं, ये कंपनियां पंडित और अर्थी की एडवांस बुकिंग की सुविधा भी मुहैया करा रही हैं। दरअसल, अंत्येष्टि से पहले पीड़ित परिवार को परिजन के अंतिम संस्कार के लिए अलग-अलग जगहों पर जाकर सामान जुटाना पड़ता है व अन्य व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं। पर इन स्टार्ट-अप कंपनियों का दावा है कि उनकी साइट से लोगों को एक जगह पर ही अंतिम संस्कार से संबंधित हर जरूरी चीज मिलेगी।

किट में क्या-क्या होगा?

ये सारी चीजें मुंबई के कारोबारी पराग मेहता को अंतिम संस्कार का सामान जुटाना था। पर उनके पास उतना वक्त नहीं था। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन यह किट मंगाई। इसमें लगभग 38 चीजें थीं, जो अंत्येष्टि के दौरान काम आती हैं। किट में मिट्टी के घड़े, अगरबत्ती, घूपबत्ती, गोमूत्र, गोबर, चावल, तिल और गुलाब जल शामिल हैं। मेहता ने एएफपी को बताया, “मैंने काफी आपाधापी और कठिन समय में ये बंदोबस्त कर लिए।”

1 साल से कम में बिक गईं 2000 किट्स!

उन्होंने यह किट मुंबई के स्टार्ट-अप सर्वपूजा से ली थी। वहीं, कंपनी के संस्थापक नितेश मेहता ने एएफपी से कहा, “मुझे यह साइट शुरू किए साल भर से कम वक्त हुआ, जिसमें अब तक 2000 से अधिक किट्स बिक चुकी हैं।” 15 साल अमेरिका में रह चुके सर्वपूजा के संस्थापक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद भारतीयों की इस दिक्कत का हल अपने यहां ही खोजना था।”

मुस्लिमों के जनाजे से जुड़ी सामग्री पर भी विचारः

हालांकि, उनकी यह किट अभी अधिक लोकप्रिय नहीं हुई है। पर उनका कहना है कि काम धीमे-धीमे रफ्तार पकड़ रहा है। वह आगे बोले कि यह किट हिंदुओं के साथ सिखों के भी काम आ सकती है, जबकि मेहता कुछ समय में मुस्लिमों के लिए भी इस प्रकार की सुविधा शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

‘सामान्य दुकानदारी प्रभावित कर रहे स्टार्टअप’:

मुंबई स्थित श्मशान के पास अंतिम संस्कार से जुड़ा सामान बेचने वाले शशि शिंदे ने बताया, “हम 40 साल से इस धंधे में हैं। मगर आज के दौर में लोग कम समय में चीजों का जल्दी हल चाहते हैं। ऑनलाइन कंपनियां हमारे कारोबार को प्रभावित कर रही हैं।”

शव वाहन की सुविधा भी उपलब्धः

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में मोक्षिल नाम की कंपनी भी ऐसी ही किट बेची जा रही है, जिसमें 32 आइटम शामिल हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अत्येष्टि भी ये किट ऑनलाइन बेच रही हैं, जिसमें श्मशान, पंडा और शव वाहन तक की बुकिंग कराई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here