पिस्टल व कारतूस लेकर दारोगा गायब, मुकदमा दर्ज कर भेजी निलंबन की रिपोर्ट

0
728

प्रयागराज – यूपी डॉयल-1०० में तैनात दारोगा परवेज आलम खां सरकारी पिस्टल व कारतूस लेकर गायब हैं। असलहा जमा न करने पर उनके खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है। एसपी मॉडर्न कंट्रोल रूम (एमसीआर) ने दारोगा को निलंबित करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है।

प्रयागराज पुलिस लाइन स्थित एमसीआर में है तैनाती

परवेज आलम मूलरूप से अमेठी के मोहनगंज के रहने वाले हैं। उनकी तैनाती प्रयागराज पुलिस लाइन स्थित एमसीआर में है। उन पर यूपी डॉयल-1०० की गाडिय़ों की चेकिग करने की जिम्मेदारी है। आरोप है कि परवेज आलम 25 मार्च 2०19 को बिना कुछ कारण बताए ड्यूटी से गैरहाजिर हो गए। फोन पर संपर्क करने के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं लौटे। इस पर पुलिस लाइन में उनके खिलाफ गैरहाजिर होने की रिपोर्ट लिखी गई।

पिस्टल व कारतूस जमा करने को कहा था : अनीस

प्रतिसार निरीक्षक अनीस कुमार मिश्र का कहना है कि दारोगा से फोन पर पिस्टल व कारतूस जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने शस्त्रागार में जमा नहीं किया। मामले की रिपोर्ट एसएसपी को दी गई तो उन्होंने दारोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अनूप सिह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी बिना बताए जा चुके हैं : हरिकेश

उधर, प्रतिसार निरीक्षक हरिकेश तिवारी ने बताया कि परवेज आलम ड्यूटी के दौरान कई बार बिना बताए पहले भी जा चुके हैं और कई दिनों बात लौटे। करीब आठ बार गैरहाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी अमित आनंद का कहना है विभागीय जांच भी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here