पुलिस से नाराज़ महिला बच्चो सहित बैठी रोड पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।- कैनविज टाइम्स

0
428

 

पुलिस से नाराज़ महिला बच्चो सहित बैठी रोड पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) गुडम्बा थाने की पुलिस द्वारा कारवाई न किये जाने से नाराज़ हो कर महिला अपने बच्चों सहित बीच रोड पर बैठ गयी। जिससे चलता हुआ ट्रैफ़िक डिस्टर्ब होने लगा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को थाने ले कर आई जिसके बाद महिला को व्यवस्था भंग करने के कारण गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। अब देखने वाली बात ये है कि जिस पुलिस को मित्र पुलिस बनने की शिक्षा दी जाती हो उस पुलिस ने ही इंसाफ मांगने वाली पीड़ित महिला को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ताजा मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां काफी समय से कई थानों के चक्कर लगा रही श्री वैष्णो नगर कल्याण पुर निवासी एक महिला सीमा वर्मा परेशान होकर कुर्सी रोड पर अपने दो मासूम बच्चों के साथ बीच सड़क पर बैठ गई। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस महिला को बीच रोड से हटाया और थाने ले कर गई और उससे बीच रोड पर बैठने का कारण जानने का प्रयास किया जिसके बाद उस महिला को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूरा मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला सीमा वर्मा का कहना है कि उसने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर गुड़म्बा थाने से लेकर महिला थाने के कई चक्कर काटे लेकिन हर जगह से उसको निराशा ही हाथ लगी जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति आये दिन उसको मारता पीटता है और लगातार उसको जान से मारने की धमकी भी दिया करता है जिसकी शिकायत उसने थाने में की लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उस महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब भी शिकायत लेकर वह थाने जाती है तो उसको कार्रवाई का आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है। वहीं आपको बतातें चले कि जब विवाहिता थानों के चक्कर लगाकर थक गई तो वह गुड़म्बा थाने के सामने बीच रोड पर बैठ गई। वहीं बीच रोड पर विवाहिता और मासूम बच्चों को रोते देख लोगों का मजमा इकटठा हो गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को रास्ते से हटाया और महिला को कर थाने ले आई। वही दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि ये महिला दिनांक 18-12-18 को थाने आयी थी इसने अपने पति पर आरोप लगाया था कि इसका पति इसको प्रताड़ित करता है तो पुलिस ने इसकी तहरीर पर इसके पति पर धारा 498 A , 323/504/506 के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद यह महिला अपने वकील के पास गई तथा इसके वकील ने उसको यह बताया कि इस धारा में गिरफ्तारी नहीं होगी। जिसके बाद यह फिर थाने में आई उसने कहा कि मेरे पति की गिरफ्तारी होना चाहिए इसके बाद पुलिस ने इसके पति पर 151 धारा में भी मुकदमा दर्ज कर पाबंद कर दिया। जिसके बाद यह महिला फिर थाने आयी और बोली कि इसकी जमानत नहीं होनी चाहिए पुलिस ने कहा जमानत देना हमारा काम नहीं है मजिस्ट्रेट के पास जाकर अपने मुकदमे की पैरवी कर लो की जमानत नहीं हो। महिला मजिस्ट्रेट के पास गई भी थी किन्तु मजिस्ट्रेट द्वारा उसके पति को जमानत दे दी गई। जिसके बाद या महिला फिर थाने पर आई और बोली की इसकी जमानत कैसे हो गई। और ये जा कर रोड पर बैठ गयी जिसके बाद पुलिस ने व्यवस्था भंग करने के कारण धारा 151 में इस महिला को भी गिरफ्तार कर पाबंद कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here