प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज लखनऊ पहुंचे। मोदी दोपहर को दिल्ली से सीधे लखनऊ पहुंचे। राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम ने यहां ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप नामक कार्यक्रम में भी शिरकत की।
कार्यक्रम में उन्होंने जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयपेयी को याद किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। साथ ही पीएम ने ये वादा किया कि 2022 तक देश के नागरिक के पास अपना मकान होगा। मोदी अटल बिहारी वायपेयी को याद करते हुए कहा कि यह जगह देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले महापुरुश की कर्मभूमि है। उन्होंने शहरी विकास में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका को सर्वोपरि बताया।
राहुल पर साधा निशाना :
क्रार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान पीएम ने राहुल के आरोपों का भी जवाब दिया। पीएम ने कहा कि मेरे ऊपर भ्रष्टाचार में भागीदार होने का आरोप लगाया गया। मुझ पर इल्जाम लगाया गया है कि मैं चौकीदार नहीं हूं। तो मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं हर उस चीज़ का भागीदार हूं जिससे देश में तरक्की हो। मुझे गर्व है कि मैं देश के गरीबों को भागीदार हूं। पीएम ने कहा कि गरीबी की मार को मैंने झेला है, मैंने गरीबों के दुख को देखा है और इस गरीबी ने ही मुझे ईमानदार बनाया है। मोदी ने कहा कि गरीबों और उनका घर देने का हमारा संकल्प तीन साल में और पक्का हो गया है। 2022 तक देश के घर गरीब नागरिक और ऐसे लोग जिनके पास अपना घर नहीं है उनके पास अपना पक्का मकान होगा।