RBI को डॉलर-रुपया की दूसरी नीलामी में मिले 18.65 अरब डॉलर

0
439

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि डॉलर-रुपये की अदला बदली की दूसरी नीलामी में उसे पांच अरब डॉलर की तय नीलामी के मुकाबले तीन गुना अधिक बोली प्राप्त हुई है। इस तरह की दूसरी नीलामी में केन्द्रीय बैंक को पांच अरब डॉलर के मुकाबले 18.65 अरब डॉलर का अभिदान मिला है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

इससे पहले बैंक ने 26 मार्च को इस तरह की पहली नीलामी की थी। बाजार में नकदी के अंतर को पाटने के लिए रिजर्व बैंक इस प्रणाली का उपयोग करता है जिसमें वह बैंकों से तीन साल के लिए डॉलर खरीदता है और बदले में उन्हें रुपये देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here