लखनऊ – उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में दिव्यांग यात्रियों के साथ अन्य नि:शुल्क यात्रा के पात्र लोगों को अब आधार कार्ड दिखाने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है।
परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने मंगलवार को बताया कि रोडवेज बसों में दिव्यांग यात्रियों के साथ अन्य नि:शुल्क यात्रा के पात्र लोगों को अब आधार कार्ड की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए जारी किए जाने वाले फर्जी पास पकड़े गए थे। इस वजह से आधार कार्ड की फोटो कॉपी बस कंडक्टर को देना अनिवार्य कर दिया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के पात्र सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिव्यांग, मान्यता प्राप्त पत्रकार और राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षकों को अब आधार कार्ड की फोटो कॉपी यात्रा के दौरान रखने की जरूरत नहीं होगी।