संदिग्ध अवस्था मे दोस्त के घर मिला युवक का शव।- कैनविज टाइम्स

0
1067

संदिग्ध अवस्था मे दोस्त के घर मिला युवक का शव।- कैनविज टाइम्स

मृतक फ़ाइल फ़ोटो

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पुराने लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके में थाना सहादतगंज के करीम गंज निवासी 35 वर्षिय नदीम सिद्दीकी उर्फ अज्जू पुत्र महमूद अली का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।

वो स्थान जहाँ नदीम मृत अवस्था मे पाया गया

 

जिस घर में मृतक का शव मिला था उस घर के मालिक अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि यह मेरे बेटे का दोस्त है व मेरे बेटे के साथ ही गैस एजेंसी में काम करता था। कल रात 8:30 बजे में मेरे बेटे से होली मिलने के लिए अपने अन्य दोस्तो के साथ आया था इसके साथ ही आगे बताया कि नदीम सिद्दीक़ी ने बहुत अधिक शराब पी रखी थी जिसके कारण वो गिर पड़ रहा था। मेरे बेटे ने उसको उठाकर अपने बाहरी कमरे में लेटा दिया और उसके परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार वालों ने जवाब दिया कि जब उसका नशा उतर जाएगा तो वह आ जायेगा।

जिसके बाद मेरा बेटा नदीम सिद्दीक़ी को बाहरी कमरे में ही छोड़ कर घर के अन्दर अपने परिवार वालो के साथ जा कर सो गया और सुबह देखा तो नदीम सिद्दीकी उर्फ़ अज्जू मृत अवस्था में पड़ा हुआ था इसकी जानकारी हम लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार अपने दोस्त मोहित गुप्ता के घर रात को शराब के नशे में होली मिलने आया था मृतक।

ये भी बताया कि म्रतक नदीम सिद्दीकी मोहित गुप्ता के साथ गैस एजेंसी में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि म्रतक नदीम सिद्दीकी उर्फ अज्जू सुमिताभ गैस एजेंसी में वेन्डर का काम करता था। नदीम सिद्दीकी की शादी 2 वर्ष पूर्व काकोरी निवासी नासिर उद्दीन की बेटी कहकशा खान से हुई थी। शादी के बाद मात्र 2 दिन ही वह नदीम सिद्दीकी के साथ रही दो दिन बाद ही वापस अपने मायके चली गई। साथ ही परिजनों ने बताया की म्रतक नदीम की उसके ससुराल वालों से काफी दिनों से अनबन चल रही थी। जिसके चलते उनकी भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध की नजर आ रही है।

महमूद अली सहादतगंज के करीमगंज में अपने परिवार सहित रहते हैं महमूद अली के चार बेटे शकील, अक़ील, गुड्डू, नदीम व दो बेटियां थी जिसमे से बड़ा बेटा शकील बिल्लौचपुरा में रहता था जिनकी छः माह पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। नदीम अपने परिवार में सब से छोटा था। हालांकि मृतक के परिवार वालो का कहना है कि नदीम सिद्दीकी की हत्या की गई है किन्तु ख़बर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नही दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here