स्कूली बच्चो ने मानव श्रृंखला बना कर किया मतदाताओं को जागरूक

0
13303

लखनऊ – राजधानी में होने वाले लोकसभा के चुनाव के दौरान कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे इसके लिए बुधवार की सुबह स्कूली बच्चो ने मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को जागरूक किया। शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में तमाम जिलो से आये 40 से भी ऊपर विद्यालय के हज़ारो बच्चों ने भाग लिया। हज़रतगंज से शुरू हो कर 1090 और लोहिया पार्क तक स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं से वोट ज़रूर ज़रूर देने की अपील की।

नारी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया शिक्षा विभाग के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई जिलों के स्कूलों से आये हुए ये बच्चों ने मानव श्रंखला बनाई है जो कि हज़रतगंज से शुरू हो कर 1090 चौराहे तक बनाई गई है। इनमे माध्यम से बच्चो ने राजधानी वासियों से मतदान अवश्य करने की अपील की बच्चो ने नागरिकों से कहा कि मतदान हमारा आप का अधिकार है अपना वोट बेकार न जाने दें मतदान अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here