बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान शुक्रवार को आगरा में थीं। वह अपने विदेशी दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गईं। वहीं, सुहाना के ताजमहल टूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय खूब शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों में सुहाना अपने विदेशी दोस्तों के साथ ताजमहल के भीतर अलग-अलग जगहों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों से मालूम पड़ता है कि सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यहां पर ढेर सारी मस्ती की है। ऐसा लग रहा है कि सुहाना और उनके सभी दोस्त प्यार के प्रतीक ताजमहल आकर बहुत ही खुश थे। इन सभी ने अलग-अलग शानदार पोज में ढेर सारी तस्वीरें खींचवाई। बता दें कि सुहाना अभी 17 साल की हैं और विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई से जब भी फुर्सत मिलती है, वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल जाती हैं। आइए देखते हैं सुहाना खान के ताजमहल टूर की कुछ तस्वीरें। (All Photos: Instagram)