गूगल पर कमलनाथ, ट्विटर पर शिवराज आगे; दोनों नेताओं की जाति सर्च कर रहे यूजर्स

0
467

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (@ChouhanShivraj) के ट्विटर पर 85 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ गए। वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ (OfficeOfKNath) के 40 हजार फॉलोअर्स बढ़े। हार के बाद शिवराज ने जहां एक महीने में 300 से ज्यादा ट्वीट किए, वहीं कमलनाथ ने इस दौरान 100 से भी कम ट्वीट किए। ये आंकड़े 11 दिसंबर 2018 से 11 जनवरी 2019 तक के हैं। 11 जनवरी तक शिवराज के कुल फॉलोअर्स की संख्या जहां 50.53 लाख रही, वहीं कमलनाथ के 1.59 लाख फॉलोअर्स रहे।

शिवराज: 12 दिसंबर को इस्तीफा दिया, अगले दिन 5,442 फॉलोअर्स बढ़े

11 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 12 दिसंबर को हार स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके अगले ही दिन 13 दिसंबर को शिवराज के 5,442 फॉलोअर्स बढ़ गए। वहीं, 13 दिसंबर को शिवराज ने सबसे ज्यादा 32 ट्वीट किए। 11 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच शिवराज के सबसे कम 1,531 फॉलोअर्स 11 दिसंबर को ही बढ़े। इसी दौरान उनके फॉलोअर्स की संख्या में रोजाना औसतन 2,500 का इजाफा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here