ठाकुरगंज पुलिस का सराहनीय कार्य फांसी पर लटके युवक की बचाई जान-। कैनविज टाइम्स

0
1023

ठाकुरगंज पुलिस का सराहनीय कार्य फांसी पर लटके युवक की बचाई जान-। कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते हैं एक युवक ने फांसी लगा ली जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और दुबट्टे के सहारे लटक रहे युवक को नीचे उतारा जिससे कि उसकी जान बच सकी। ठाकुरगंज के नगरिया मोहल्ले में रन्नो कश्यप के मकान में ससपन मलिहाबाद निवासी विनय प्रकाश दिवेदी अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। विनय प्रकाश की शादी रहीमाबाद निवासी सोनी से हुई है। बृहस्पतिवार को रात्रि लगभग 11:00 बजे विनय प्रकाश का साला मोनू विनय प्रकाश के घर आया हुआ था इसकी किसी बात को लेकर अपने जीजा विनय प्रकाश दिवेदी से झगड़ा हो गया जिसके बाद मोनू ने अपने जीजा को मारा पीटा तथा अपनी बहन को लेकर जाने लगा।

जिस से नाराज होकर विनय प्रकाश ने दुबट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की मकान मालकिन द्वारा इसकी सूचना तुरंत ही थाना ठाकुरगंज को दी गयी। ख़बर मिलते ही एस आई रमेश चंद यादव, एस आई रामधीरज यादव अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे लटक रहे विनय प्रकाश को रस्सी काट कर नीचे उतारा और तुरंत ही उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहाँ उसकी जान डॉक्टरों ने बचा ली। यदि पुलिस ने तत्परता ना दिखाई होती तो राम प्रकाश का बचना मुश्किल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here