लखनऊ – गुवान्ग्जू अन्तराष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता 15 से 22 जुलाई 2018, साउथ कोरिया मेें लखनऊ के जावेद खान, हिना हबीब एवं नोएडा की माही सिंह ने कांस्य पदक जीत कर देश एवं प्रदेश का मान सम्मान अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में 20 देशों के लगभग 2500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया था।
नेशनल ताइक्वाण्डों कमेटी के अध्यक्ष श्री सैय्यद शहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता बी0जे0पी0 ने खिलाड़ियों से मिलकर बधाई दी एंव भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की कामना की एवं यू0पी0 गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री नवनीत सिकेरा, ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।