टुकड़ो में मिले महिला के शव का आधा टुकड़ा पारा में मिला। मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी ने गठित की तीन टीमें-। कैनविज टाइम्स

0
1646

टुकड़ो में मिले महिला के शव का आधा टुकड़ा पारा में मिला। मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी ने गठित की तीन टीमें-। कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी के कृष्णनगर में शनिवार को टुकड़ों में मिले महिला के शव के धड़ का बाकी आधा भाग पारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बरामद कर लिया है। रविवार को महिला के शव का बाकी का आधा टुकड़ा पारा थाना क्षेत्र के हंसखेड़ा में मिला।

जिसके बाद पुलिस महकमे के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। इस दौरान फील्ड यूनिट की टीम से लेकर डॉग स्क्वाड तक घटना स्थल पर पहुंचा और आरोपी का सुराग लगाने में जुट गया। ज्ञात रहे शनिवार की सुबह एक बैग में महिला के शव के तीन टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई थी। सीसी कैमरे में हत्यारा एक लाल बैग ले जाते हुए नज़र आया था सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी।

इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है लगभग 5 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में हत्यारा महिला का टुकड़ा करा हुआ शव लेकर टहलता रहा लेकिन पुलिस को भनक तक न लगी। सवाल यह उठता है कि जब संदिग्धों और अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाने का सिलसिला लगातार जारी है तो फिर यह हत्यारा गिरफ्त में कैसे नही आया। जिस तरह लगातार राजधानी में शव मिलने का सिलसिला जारी है उससे कहीं ना कहीं साबित होता है कि राजधानी हत्यारों को शव ठिकाने लगाने का सबसे महफूज़ स्थान नज़र आ रहा है।हालांकि महिला के शव के टुकड़ो को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे जांच में जुट गई है।

वहीं सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उन्होने बताया की पुलिस को एक सूचना मिली कि दरी में लिपटा हुआ कुछ पार्टस पड़े हैं जिसमे बदबू आ रही है सूचना पर पहुँची पुलिस ने देखा की शव के पार्टस हैं। कल जो बॉडी मिली थी सम्भवता उसके बाक़ी के टुकड़े हैं। उसमें टीम लगा दी गई है सीसीटीवी फील्ड यूनिट डॉग स्क्वाड कि मदद से हत्यारे का पता लगाया जा रहा है जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं कल एक महिला कि फ़ोटो सामने आई थी जिसको मृतक महिला बताया गया था लेकिन जांच में वह महिला कोई और निकली। अब पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त करना है अभी तक महिला की शिनाख्त पुलिस नही कर सकी है। इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें आरोपी महिला के शव के टुकड़े को बैग में लेकर टहलता नज़र आ रहा है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी का भी पता नही लगा सकी है।

टुकड़ो में मिले शव की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित की.

वहीं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला की शिनाख्त के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जिसमे सीओ क्राइम व सीओ कृष्णानगर तथा डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहित कुल तीन टीमो का गठन करते हुए फोरेंसिक टीम को हाथ, पैर, सिर व घड़ के मिलान हेतु आदेश दिया गया है साथ ही डी.एन.ए. मिलान के लिए भी आदेश दिया गया है। गठित की गई टीमों का पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक पूर्वी लखनऊ द्वारा किया जायेगा। विभिन्न टीमों द्वारा लगभग 50 सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज खंगाली जा चुकी है लगभग 100 बीट कांस्टेबलो द्वारा मोहल्ले-मोहल्ले घूम-घूम कर उक्त महिला की शिनाख्त हेतु प्रयास किये जा रहे है। डी.सी.आर.बी. प्रभारी द्वारा पूरे जोन की गुमशुदगी व अपहरण के अभियोगों का मिलान कर शिनाख्त के हर संभव प्रयास भी किये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here