UP बोर्ड परीक्षा: तय अंक के आधार पर ही होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

0
488

लखनऊ – प्री-बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी ‘ब्लू प्रिंट’ के आधार पर होंगी। यानी चैप्टर में निर्धारित अंकों के हिसाब से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे छात्र फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए खुद को अपडेट कर सकेंगे।

छात्र-छात्रओं को बोर्ड परीक्षा से पहले दो प्री-बोर्ड परीक्षाओं से भी गुजरना होगा। इसका मकसद छात्रों को सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए तैयार करना है। डीआइओएस ने प्री-बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बोर्ड के अनुसार ही बनाने का निर्देश दिया है। इसमें परिषद द्वारा जारी ‘यूनिट बेस्ड वेटेज’ को आधार बनाया जाएगा। यानी तय पाठ से उतने ही नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जितने परिषद ने हाल में ब्लू प्रिंट में किए हैं।

क्वेश्चन बैंक भी बनेगा

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं के कुल 64 विषयों का ब्लू प्रिंट जारी किया है। इनमें पूर्व व्यावसायिक के 24, विज्ञान व कला वर्ग के 40 विषय हैं। वहीं, इंटर के कुल सौ विषयों का ब्लू प्रिंट ऑनलाइन किया गया है। इनमें से 41 विषय व्यावसायिक के हैं, जबकि 59 विषय कला, विज्ञान, कृषि से संबंधित हैं। इन विषयों का क्वेश्चन बैंक तैयार किया जाएगा। एक्सपर्ट द्वारा तय क्वेश्चन बैंक से छात्र तैयारी भी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here