उत्‍तर प्रदेश: चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर सीबीआई की रेड, अवैध खनन का आरोप

0
475

उत्‍तर प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर पर शनिवार सुबह सीबाआई ने छापेमारी की। चंद्रकला पर हमीरपुर जिले की डीएम रहते हुए अवैध खनन करवाने का आरोप है। बता दें कि चंद्रकला हमीरपुर के साथ ही यूपी के विभिन्‍न जिलों में डीएम के पद पर तैनात रही हैं। यहां रहते हुए चंद्रकला ने जनता के बीच अपने कार्यों से काफी लोकप्रियता हासिल की। बी चंद्रकला से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ में हुसैनगंज स्थित घर पर सीबीआई की छापेमारी आज सुबह से शुरू हुई। हुसैनगंज के बीच सफायर अपार्टमेंट में बी चंद्रकला के आवास पर 11 सदस्‍यीय सीबीआई टीम ने करीब दो घंटों तक छानबीन की।इसके बाद सीबीआई अधिकारी उनके आवास से निकल गए। अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अपने साथ कुछ डॉक्‍यूमेंट भी ले गई है।

फिलहाल चंद्रकला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन पर आरोप है कि हमीरपुर में डीएम रहने हुए उन्‍होंने अवैध खनन करवाया। इसी मामले में सीबीआई की छापेमारी जारी है। सूत्रों के अनुसार लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट में सीबीआई अहम दस्तावेजों की तलाश कर रही है। बता दें कि पिछले दो सालों से सीबीआई कर रही मामले की जांच कर रही है। हाइकोर्ट के आदेश पर आज सीबीआई ने कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here