हाथ लगाए बिना ही इस ‘करिश्माई हैंडपंप’ से निकल रहा पानी, देखने पहुंच रहे लोग

0
362

बलरामपुर –  जिले में बिना हैंडपंप का इस्तेमाल किए ही अनवरत पानी की धार गिर रही है। एक दो घंटे के लिए नहीं बल्कि लगातार पानी की धार बहते रहने से लोगों में कौतूहल है। वहीं, ग्रामीणों के लिए यह किसी हैरत से कम नहीं है। हैंडपंप से निकला हुआ पानी गंदा नहीं बल्कि पेयजल की तरह साफ है। सूचना मिलते ही विधायक कैलाशनाथ शुक्ल मंगलवार को गांव पहुंचे। हैंडपंप से लगातार बह रहे पानी की धार को देख विधायक भी हैरान रह गए। विशेषज्ञों की टीम बुलाकर जांच करवाने की बात कही है।

ये है पूरा मामला –

मामला हरैया सतघरवा ब्लॉक के ग्रामपंचायत भंगहाकला के मजरे भचकहिया क्षेत्र का है। यहां बिना हैंडपंप का इस्तेमाल किए ही अनवरत पानी की धार गिर रही है। हैंडपंप से निकला हुआ पानी गंदा नहीं बल्कि पेयजल की तरह साफ है। असिंचित क्षेत्र (हार्ड एरिया) होने के कारण क्षेत्र में बोरिंग नहीं हो पाती है। जलस्तर भी काफी नीचा होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। क्षेत्र की खेती भी बारिश पर निर्भर है।

ग्रामीणों ने बताया कि छह महीने पहले गांव स्थित बाग में रामचंदर के घर के सामने इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाया गया था। उनकी मानें तो करीब तीन महीने पहले पहाड़ी नालों में बाढ़ आई थी। बाढ़ का पानी उतरने के बाद से ही नल से अनवरत पानी निकलने लगा। पानी बिलकुल साफ है। तीन महीने से लगातार बिना नल चलाए पानी की धार बह रही है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

जलनिगम के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह का कहना है कि भूतल में पानी का स्रोत अधिक होने के कारण कभी कभार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। जिसमें पानी स्वत: बाहर निकलने लगता है। हार्ड एरिया में पांच ऐसे नल हैं जो स्वत: पानी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here