वॉट्सऐप यूजर का अनसेव डेटा डिलीट होगा, गूगल ड्राइव पर बैकअप लेना जरूरी

0
421

नई दिल्ली – वॉट्सऐप यूजर का अनसेव डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। सोशल मीडिया कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन यूजर पर इसका फर्क पड़ेगा जिन्होंने गूगल ड्राइव पर डेटा और चैट हिस्ट्री का बैकअप नहीं लिया है। एंड्रॉयड यूजर को ऐप अपडेट करना जरूरी वॉट्सऐप ने यह चेतावनी भी दी है कि एक साल में जिन्होंने बैकअप को अपडेट नहीं किया उनका डेटा गूगल ड्राइव से भी हटा दिया जाएगा। इससे बचने के लिए एंड्रॉयड फोन यूजर्स को ऐप भी अपडेट करना पड़ेगा।

पिछले महीने गूगल से किया था करार

वॉट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में गूगल से यूजर्स का डेटा स्टोर करने के लिए एग्रीमेंट किया था। ताकि, यूजर अपने फोन की मेमोरी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें। साथ ही फोन बदलने पर पुराना डेटा उसमें लोड कर सकें। साल 2009 में लॉन्च हुआ वॉट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर के 180 देशों में इसके 1.5 अरब मंथली यूजर हैं। भारत में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here