उ.प्र. में 13 आईपीएस अफसर स्थानान्तरित, गोरखपुर के आईजी और कुशीनगर के एसपी हुए इधर से उधर

0
394

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 13 आईपीएस अधिकारियों को स्थानान्तरित कर उनकी नयी तैनाती कर दी है। किये गये स्थानान्तरणों में गोरखपुर के आईजी और कुशीनगर के एसपी भी शामिल हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक (डीजी) तकनीकी सेवायें महेन्द्र मोदी को विशेष जांच का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन विश्वजीत महापात्र को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है। इसी तरह विशेष जांच में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात जीएल मीना को होमगार्ड में डीजी कमांडेंट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध संजय सिंघल को एडीजी रेलवे बनाया गया है तो वहीं एडीजी रेलवे के पद पर तैनात बीके मौर्य को एडीजी लाजिस्टिक्स के पद पर भेजा गया है। एडीजी लाजिस्टिक्स केएस प्रताप कुमार को एडीजी अपराध और एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात एसके माथुर को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी, एटीसी, सीतापुर के पद पर तैनात जकी अहमद को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पीएससी जय नारायण सिंह को आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर और आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र नीलाब्जा चौधरी को आईजी पीएससी मुख्यालय बनाया गया है। इसी तरह कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी, एसपी/एएसपी गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात राजीव नारायण मिश्र को पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर और एएसपी/एसपी, जनपद औरेया के पद पर तैनात राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, इलाहाबाद के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here