अनुभूति वूमेन क्लब ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन, नीती वर्षा ने जीता तीज क्वीन का खिताब

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

प्रथम रनर हिमाग्री सिंह व द्वितीय रनर बनी शिल्पी पाण्डेय 

लखनऊ। अनुभूति वूमेन क्लब ए डब्लू सी के द्वारा तीज कार्यक्रम रविवार को रिंग रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेन्ट में किया गया। कार्यक्रम में तमाम तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में अनीता मिश्रा व तूलिका बनर्जी रही। जिन्होने कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका का भी निर्वाहन किया। स्नेहलता सिंह ने बताया कि ए डब्लू सी के द्वारा तीज कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मीनाक्षी व अमिता की गणेश वंदना पर प्रस्तुति से किया गया। कार्यक्रम के दौरान तीज क्वीन, बेस्ट मेकअप, हेयर स्टाइल, एक्टिव पर्सन, ऑल राउंडर व बेस्ट अदाए जैसी तमाम प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ में नीती वर्षा ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। तो वही प्रथम रनर में हिमाग्री सिंह व द्वितीय रनर शिल्पी पाण्डेय रही। बेस्ट मेकअप में आशा सिंह, हेयर स्टाइल में सुमन मौर्या, एक्टिव पर्सन में अमिता गुप्ता, ऑल राउंडर में प्रतिभा सिंह व बेस्ट अदाओं में रंजना विनर रही। कार्यक्रम स्नेहलता सिंह, मंजू यादव व प्रेमा बनाउला के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नेहलता और मंजू ने मयूरी नृत्य कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में आया सावन बड़ा मनभावन, जुल्फो से बांध लिये बादल, बरसात में जब आयेगा सावन का महीना,  तुझे मिलने में आयी रातों में ये जोरदार बरसातों मे व मेघा रे मेघा आदि गानों पर नृत्य कर महिलाओं ने जमकर धूम मचाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी महिलाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भक्ति गीत गाकर जोश भरा। इस मौके पर मीनाक्षी, अमिता, मनीषा, प्रीति, मंजू, रंजना, प्रतिमा, सीमा, रंजीता, पूर्णिमा, आशा, अलका व स्नेहलता समेत बड़ी संख्या में महिलाओ ने प्रतिभाग किया एवं मौके पर मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here