तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ प्रथम दिवस एथलेटिक्स, वालीबाल एवं कुश्ती तथा दूसरे दिन बैडमिंटन एवं कबड्डी की होगीं प्रतियोगिताएं

लखनऊ। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में लखनऊ जोन की 03 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रथम दिवस एथलेटिक्स, वालीबाल एवं कुश्ती तथा द्वितीय दिवस बैडमिंटन एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम बार उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा बीती 04 दिसम्बर को गोरखपुर में किया गया।
युवा कल्याण विभाग ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। इसके अंतर्गत विकास खंड, जनपद, जोन व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया जाता है। कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय शिल्पी पांडेय, उप निदेशक लखनऊ जोन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अयोध्या व लखनऊ मंडल के 11 जनपदों से आये खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा गया कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान सरकार खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण कौशल किशोर राज्यमंत्री आवास एवं शहरी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि नशा मुक्ति को दूर करने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके द्वारा सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन फरवरी माह में होने के संबंध में उपस्थित खिलाड़ियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को साड़ी पहन कर 5 किमी की मैराथन में प्रतिभाग कराया जा रहा है जिससे हर घर खेल से जुड़े। वहीं प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर एथेलेटिक्स, वाली बाल व कुश्ती विधा का भी आयोजन किया गया।

ये रहे विजेता

सब जूनियर बालक 800 मीटर दौड़ में हिमेश मिश्रा, सब जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में पायल, जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में रिशा गोस्वामी, सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में वंशिका पाल, सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में रोमिल कन्नौजिया, जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में उषा, जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद शमशाद, सीनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में आरती विश्वकर्मा, सीनियर वर्ग बालक 1500 मीटर दौड़ में राम विलास प्रजापति व सब जूनियर बालक वालीबॉल में लखनऊ की टीम विजयी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here